scorecardresearch
 

इंदौर के चिड़ियाघर में किंग कोबरा के डंसने से सफेद बाघ की मौत

इंदौर के चिड़ियाघर में सांप के काटने से एक सफेद बाघ की मौत हो गई. राजन नाम के इस बाघ की उम्र तीन साल थी. उसे कुछ दिनों पहले ही भिलाई से लाया गया था.

Advertisement
X
कोबरा भी जख्मी हालत में पाया गया
कोबरा भी जख्मी हालत में पाया गया

इंदौर के चिड़ियाघर में सांप के काटने से एक सफेद बाघ की मौत हो गई. राजन नाम के इस बाघ की उम्र तीन साल थी. उसे कुछ दिनों पहले ही भिलाई से लाया गया था.

Advertisement

घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है. पास के जंगल से एक कोबरा अचानक ही राजन के पिंजरे में आ गया. बाघ की मौत से पहले सांप के साथ उसकी भ‍िड़ंत भी हुई. बाद में कोबरा जख्मी हालत में पिंजरे के नजदीक ही पाया गया.

पिछले साल भी किंग कोबरा और वाइट टाइगर के बीच भ‍िड़ंत हुई थी, जिसमें 9 फुट लंबा किंग कोबरा अपनी जान गंवा बैठा था.

Advertisement
Advertisement