scorecardresearch
 

'ये बुलडोजर कब काम आएंगे, करो इन्हें जमींदोज...' रेप की घटना पर गरजे CM शिवराज सिंह चौहान

रीवा सर्किट हाउस में नाबालिग से रेप की घटना पर आग बबूला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बेटी के साथ अगर किसी ने दुराचार किया तो किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा. पूरी तरह से कुचल दिया जाएगा.

Advertisement
X
रीवा में सभा को संबोधित करते CM शिवराज.
रीवा में सभा को संबोधित करते CM शिवराज.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुंडे और बदमाशों के लिए मध्यप्रदेश में कोई जगह नहीं: शिवराज
  • यूपी की तर्ज पर एमपी में भी बुलडोजर चर्चा में

"कलेक्टर, एसपी, आईजी, सुन लें...ये बुलडोजर कब काम आएंगे, करो इन्हें जमींदोज, तोड़ दो ऐसे गुंडे-बदमाशों को जो बहन और बेटी की तरफ गलत नजर उठा कर देखते हैं..." मध्य प्रदेश के रीवा में नाबालिग के संग दुष्कर्म की घटना से उखड़े मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को एक जनसभा में मौजूद पुलिस-प्रशासन के अफसरों को यह निर्देश दिए. 

Advertisement

CM शिवराज ने अपने भाषण में कहा, ''एक बात साफ सुन लें, बहन-बेटियों के साथ अगर किसी ने दुराचार किया तो किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा. पूरी तरह से कुचल दिया जाएगा. जो गुंडे हैं जो बदमाश हैं जिन्होंने ऐसी हरकत की है... मैं कहना चाहता हूं... कहां हैं कलेक्टर और एसपी, कहां है आईजी, ये बुलडोजर कब काम आएंगे, करो इन्हें जमींदोज, तोड़ दो ऐसे गुंडे बदमाशों को जो बहन और बेटी की तरफ गलत नजर उठा कर देखते हैं. यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. यहां मैं किसी भी गुंडे को बर्दाश्त नहीं करूंगा, बेटियों की तरफ गलत नजर उठाने वाले जमींदोज कर दिए जाएंगे, बुलडोजर चलेंगे और पूरी तरह से उनको तोड़ दिया जाएगा, उनको मध्यप्रदेश की धरती पर मैं चैन से नहीं रहने दूंगा." 

Advertisement

दरअसल, बीते दिनों रीवा के सर्किट हाउस में एक कथावाचक बाबा ने एक नाबालिग के साथ दरिंदगी की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए इस मामले में आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक, एक नाबालिग बच्ची ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि विनोद पांडे नाम के एक शख्स ने उसे सर्किट हाउस बुलाया था. जहां पहले से उसके साथी सीताराम नाम का एक शख्स और उसके दो सहयोगी भी मौजूद थे. यहां पर सभी ने शराब पी और बच्ची को भी शराब पिलाने की कोशिश की. इसके बाद सीताराम को छोड़कर बाकी सभी आरोपी कमरे से बाहर चले गए और दरवाजे पर कुंडी लगा दी. इसके बाद सीताराम ने बच्ची के साथ रेप किया. 

थोड़ी देर बाद दूसरे आरोपी वापस कमरे में आए और उनमें से एक शख्स बच्ची को वापस छोड़ने के लिए कार में बैठा कर चला गया. मेन रोड पर पहुंचने के बाद बच्ची ने अपने कुछ साथियों को देखा तो आवाज लगाकर उन्हें बुला लिया और उन्हें अपने साथ हुई वारदात के बारे में बताया. इसके बाद लोग बच्ची को लेकर उसके साथ ही पुलिस थाने पहुंचे, जहां पीड़िता ने उसके साथ हुई दुष्कर्म की घटना की जानकारी दी. बयान के आधार पर सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement