scorecardresearch
 

भोपाल में चलती बस में कंडक्टर ने महिला से की छेड़छाड़, पीटा भी

राजधानी भोपाल में शनिवार रात उस समय दिल्ली का निर्भया कांड होते होते बच गया जब एक कंडक्टर ने बस में महिला से छेड़छाड़ की और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

राजधानी भोपाल में शनिवार रात उस समय दिल्ली का निर्भया कांड होते होते बच गया जब एक कंडक्टर ने बस में महिला से छेड़छाड़ की और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की. हालांकि, महिला और उसके बच्चों की चीख पुकार सुन आसपास के लोगों ने बस को रोक लिया और कंडक्टर की धुनाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

Advertisement

जहांगीराबाद पुलिस के अनुसार भोपाल के छोला मंदिर निवासी 25 वर्षीय महिला अपनी बेटी और भांजी के साथ एक निजी बस से भोपाल के नादिरा बस स्‍टैंड पहुंची थी. नादिरा बस स्टैण्ड पर बस पूरी तरह खाली हो गई. कंडक्टर ने महिला को नादिरा बस स्टैण्ड पर नहीं उतरने दिया और बस आईएसबीटी के लिये रवाना हो गई. रास्ते में कंडक्टर ने महिला को अकेली देख उसका हाथ पकड़ लिया और उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. महिला ने जब इसका विरोध किया तो कंडक्टर ने उसके साथ मारपीट भी की.

इस बीच लिली सिनेमा घर के पास लोगों ने बस से बच्चों और महिला की चीखे सुनी तो उसके आगे गाड़ी लगाकर बस को जबरन रुकवा लिया. सूत्रों के अनुसार बस रुकते ही महिला और बच्चे बस से उतरकर भीड़ की ओर भागे. लोगों ने जब महिला से उसका हाल सुना तो उन्होने कंडक्टर को उतारकर उसकी जमकर धुनाई की और उसे पकडकर जहांगीराबाद थाने ले गये. पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी कंडक्टर रंजीत के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है.

Advertisement
Advertisement