टीकमगढ़ जिले की पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर कुल 2 लाख 6 हजार वोटर्स हैं. इस सीट पर फिलहाल बीजेपी का कब्ज़ा है. यहां विधायक हैं अनीता नायक. उन्होंने 2013 के विधासनभा चुनाव में कांग्रेस के बृजेन्द्र सिंह राठौर को शिकस्त दी थी.
यहां अनीता नायक टिकट की रेस में सबसे आगे चल रही है. इसके अलावा गणेशी लाल नायक और रौशनी यादव भी टिकट के लिए दावा ठोंक रही हैं.
कांग्रेस इस बार भी बृजेन्द्र सिंह राठौर पर दांव खेलने का मन बना रही है. इसके अलावा जिला पंचायत सदस्य राधा रमन पस्तोर का नाम भी दावेदारों में आगे चल रहा है.
इसके अलावा पूर्व मंत्री अखंड प्रताप यादव भी इस बार चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं. समाजवादी पार्टी और बसपा भी इस चुनाव में अपना दांव आजमाने से नहीं चूक रही हैं. सपा से शिशुपाल यादव चुनाव लड़ सकते हैं.
मालूम हो कि बुंदेलखंड की तरह यहां भी पानी की बड़ी समस्या है. कोई उच्च शिक्षण संस्था भी नहीं है. गांवों में स्थिति तो और भी खराब है. ऐसे क्या बीजेपी को वापस लोग वोट देंगे यह एक बड़ा सवाल है.