सागर विधानसभा सीट बीजेपी का गढ़ है. यहां पिछले 25 सालों से बीजेपी का राज है. यहां अभी विधायक हैं शैलेंद्र जैन, जो यहां से 2008 और 2013 में जीतकर आए थे.
शैलेंद्र जैन के पहले इस सीट पर सुधा जैन विधायक थीं. वो 1993, 1998 और 2003 में इस सीट पर जीत दर्ज करने में सफल हुई थी. वो मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री भी रह चुकी हैं, लेकिन 2008 में उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया. उनकी जगह शहर बीजेपी अध्यक्ष शैलेंद्र जैन को चुना गया.
सागर विधासनभा सीट से पिछले बार कांग्रेस से उतरे सुशील तिवारी अब बीजेपी के साथ हैं. अब उनकी जगह अमित दुबे, नेवी जैन, मुकुल पुरोहित, भूपेन्द्र सिंह मुहासा, मुन्ना चौबे भी अपनी दावेदारी जता रहे हैं.
सागर के जातीय समीकरण की बात करें तो यहां ठाकुर और जैन समुदाय का अच्छा ख़ासा प्रभाव है. पिछले चुनावों में देखा गया है कि जैन समुदाय बीजेपी के पक्ष में खड़ा रहा है. इसके अलावा यादव, मुस्लिम, ओबीसी और पिछड़ा वर्ग का वोट भी यहां निर्णायक होता है.