जबलपुर स्थित सिग्नल ट्रेनिंग सेंटर में भारतीय सेना की डेयर डेविल्स टीम ने नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया है. कैप्टन दिशांत कटारिया ने 65 लोगों के ऊपर से बाइक उछालते हुए टीम के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. कैप्टन ने बाइक से 60.4 फीट की लंबी छलांग लगाई है. इससे पहले 2013 में डेयर डेविल्स की टीम ने 44.10 फीट की छलांग का रिकॉर्ड बनाया था.
सिग्नल ट्रेनिंग सेंटर में लांगेस्ट रैंप जंप का अद्भुत प्रदर्शन हुआ. यहां पर डेयर डेविल्स टीम के कैप्टन दिशांत कटारिया ने मंगलवार को जब 65 लोगों के ऊपर से बाइक को उछाला, तो सब हैरान रह गये. इस छलांग में उनकी बाइक 60.4 फीट तक हवा में रही.
देखें: आजतक LIVE TV
इस छलांग को पूरा करने के साथ ही कैप्टन दिशांत कटारिया के नाम एक नया विश्व रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. ये छलांग गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड सहित लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, एशिया और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज की जा रही है.
बता दें कि 2013 में डेयर डेविल्स के कैप्टन रहे मेजर अभयजीत मेहलावत ने 51 लोगों के ऊपर से रैंप जम्प किया था, जिसमें 44.10 फीट की छलांग लगाई गई थी. बताया गया है कि डेयर डेविल्स की टीम का अब तक बनाया गया यह 28 वां विश्व रिकॉर्ड है.
ये भी पढ़ें-