scorecardresearch
 

CM शिवराज चौहान की मुश्किलें बढ़ीं, 'ऑडियो टेप' मामले में शिकायत दर्ज

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के एक नेता राजेश चौधरी के बीच हुई बातचीत का कथित 'ऑडियो' सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कांग्रेस ने मंदसौर जिले के भानपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही चौहान के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किए जाने की मांग की है.

Advertisement
X
शिवराज सिंह चौहान,  मुख्यमंत्री (फाइल)
शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री (फाइल)

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के एक नेता राजेश चौधरी के बीच हुई बातचीत का कथित 'ऑडियो' सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कांग्रेस ने मंदसौर जिले के भानपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही चौहान के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किए जाने की मांग की है. मंदसौर पुलिस ने यह शिकायत चुनाव आयोग को भेज दी है.

Advertisement

राज्य के मंदसौर जिले के गरोठ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हो रहा है. इस चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी चंदर सिंह सिसोदिया के समर्थन में मुख्यमंत्री चौहान ने कई जनसभाएं कीं. इसी दौरान कथित तौर पर चौहान और बीजेपी नेता चौधरी के बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

चौहान ने किया सम्मानित करने का वादा
बातचीत में चौहान बीजेपी नेता को मंदसौर के गरोठ विधानसभा उपचुनाव में पार्टी के उम्मीदवार का साथ देने और चुनाव बाद उसे सम्मानित (कोई पद देने) करने का भरोसा दिला रहे हैं.

ऑडियो वायरल होने के बाद गरोठ से कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष सोजतिया ने शुक्रवार को मंदसौर के भानपुर थाने में एक शिकायती आवेदन दिया. इस आवेदन में कहा गया है कि चौहान मतदाताओं को लालच दे रहे हैं, जो आचार संहिता के खिलाफ है और यह भ्रष्टाचार, कदाचार व अपराध की श्रेणी में आता है.

Advertisement

शिकायत के साथ सौंपी सीडी
सोजतिया ने थाना प्रभारी को चौहान और चौधरी के बीच हुई बातचीत की कथित ऑडियो सीडी शिकायती आवेदन के साथ सौंपी है. उन्होंने मुख्यमंत्री चौहान के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है.

मंदसौर के पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा ने बताया कि चौहान के खिलाफ की गई शिकायत चुनाव आयोग को भेज दी गई है.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement