scorecardresearch
 

मध्यप्रदेश: PM की फोटो से छेड़छाड़, कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी पर केस दर्ज

जीतू पटवारी पर बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया है कि वे अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं, जिसके कारण उन्होंने इस तरह से प्रधानमंत्री मोदी की फोटो सेछेड़छाड़ कर ट्वीट किया है. डीआईजी से मुलाकात के दौरान इंदौर के बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, विधायक रमेश मेंदोला, सांसद शंकर लालवानी और पूर्व महापौर मालिनी गौड़ सहित कई बीजेपी नेता मौजूद थे.

Advertisement
X
जीतू पटवारी (फाइल फोटो)
जीतू पटवारी (फाइल फोटो)

Advertisement

  • पटवारी पर आईटी एक्ट में हो सकती है कार्रवाई
  • फोटो के साथ छेड़छाड़ कर ट्वीट करने का आरोप

मध्यप्रदेश के इंदौर में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी पर मामला दर्ज किया गया है. प्रधानमंत्री की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर वायरल करने के मामले में केस दर्ज किया गया है. धारा 188 और एक अन्य धारा में जीतू पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. छत्रीपुरा पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे की शिकायत पर यह कार्रवाई की है. कलेक्टर के आदेशों का हवाला देते हुए पूर्व मंत्री जीतू पटवारी पर कार्रवाई की गई है.

बता दें, मध्य प्रदेश में राजनीतिक उठापटक कम होने का नाम नहीं ले रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व मंत्री और विधायक जीतू पटवारी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर उसे वायरल करने का आरोप लगा है. प्रधानमंत्री की यह तस्वीर अयोध्या में भूमि पूजन के दौरान की बताई जा रही है. जैसे ही यह तस्वीर बीजेपी नेताओं के हाथ लगी, उन्होंने इस मुद्दे को उठाते हुए डीआईजी से मुलाकात की और जीतू पटवारी की शिकायत की.

Advertisement

डीआईजी से की मुलाकात

जीतू पटवारी पर बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया है कि वे अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं, जिसके कारण उन्होंने इस तरह से प्रधानमंत्री मोदी की फोटो को छेड़छाड़ कर ट्वीट किया है. डीआईजी से मुलाकात के दौरान इंदौर के बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, विधायक रमेश मेंदोला, सांसद शंकर लालवानी और पूर्व महापौर मालिनी गौड़ सहित कई बीजेपी नेता मौजूद थे. सभी ने इंदौर डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा से शिकायत की और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की.

इंदौर की छत्रीपुरा पुलिस ने बताया कि बीजेपी नेता गौरव रणदिवे की शिकायत पर कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी पर धारा 188 और 464 में मामला दर्ज किया गया है. आगे की जांच के बाद ही आईटी एक्ट में भी कार्रवाई होगी.

इंदौर डीआईजी ने भी बीजेपी नेताओं से मिली शिकायत पर जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. बीजेपी नेताओं का यह भी कहना है कि इस पूरे मामले को वे जल्द ही विधानसभा में मुद्दा उठाएंगे और जीतू पटवारी की विधानसभा की सदस्यता समाप्त करने की मांग करेंगे.

Advertisement
Advertisement