मध्य प्रदेश के पन्ना में गोवंश के बछड़े को मारने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया. एक आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है. यह घटना पन्ना जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर धरमपुर थाना क्षेत्र के भदैया गांव की है. आरोपियों ने एक किसान के खेत के पास गोवंश के बछड़े को शिकार बनाया और ओर उसके अवशेष वहीं पर छोड़ दिये.
गोवंश के बछड़े को मारने वाले गिरफ्तार
इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया और मामले की जानकारी पुलिस को दी. कई धारओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है. धरमपुर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके खिलाफ कई धारओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
एक आरोपी नाबालिग है
पुलिस ने इनके पास से चाकू, तीन मोटरसाइकिल बरामद की हैं. कोर्ट में पेश करने के बाद इन आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. इस घटना के बाद से गांव में गुस्से का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह के मामलों से निपटने के लिए कानून को सख्ती के साथ निपटने की जरूरत है.
पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस मामले पर थाना प्रभारी धरमपुर सुधीर बेगी ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी कि किसी के बछड़े की हत्या कर उसके अवशेषों को वहीं पर छोड़ दिया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज की गई और आरोपियों को दबिश देकर 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार माननीय न्यायालय में पेश किया गया.