scorecardresearch
 

व्यापम घोटाला: सीबीआई ने 6 लोगों के ख‍िलाफ दायर की 2 चार्जशीट

सीबीआई ने दो बिचौलियों और एक उम्मीदवार समेत पांच लोगों के ख‍िलाफ व्यापम केस में चार्जशीट दायर की है. इन पांचों के ख‍िलाफ आईपीसी की धारा 120बी, 419, 420, 467, 468, 471 और 'एमपी रेकग्नाइज्ड एग्जामिनेशन एक्ट 1937' के तहत गुना में व्यापम केस के स्पेशल जज के कोर्ट में चार्जशीट दायर की गई.

Advertisement
X

Advertisement

सीबीआई ने दो बिचौलियों और एक उम्मीदवार समेत पांच लोगों के ख‍िलाफ व्यापम केस में चार्जशीट दायर की है. इन पांचों के ख‍िलाफ आईपीसी की धारा 120बी, 419, 420, 467, 468, 471 और 'एमपी रेकग्नाइज्ड एग्जामिनेशन एक्ट 1937' के तहत गुना में व्यापम केस के स्पेशल जज के कोर्ट में चार्जशीट दायर की गई.

इन पांच में दो बहरूपियों के ख‍िलाफ भी चार्जशीट दायर हुई है, जो उत्तर प्रदेश के बरेली और चंदौली के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि ये दोनों भेष बदलकर 2010 में पीएमटी की लिख‍ित परीक्षा में उम्मीदवार के तौर पर शामिल हुए थे. ये परीक्षा 20 जून 2010 को गुना में हुई थी, जिसमें बिचौलिए ने इनकी मदद की थी. ये दोनों जमानत मिलने पर फरार हो गए थे. सीबीआई ने जांच के दौरान इन्हें पकड़ने की भरसक कोश‍िश की, लेकिन नाकाम रही. बाद में इन दोनों ने खुद ही कोर्ट में सरेंडर कर दिया. इसी मामले में लापता एक उम्मीदवार के ख‍िलाफ सीआरपीसी की धारा 173(8) के तहत जांच जारी है.

Advertisement

ग्वालियर कोर्ट में भी एक चार्जशीट दायर
व्यापम से जुड़े दूसरे केस में ग्वालियर के ACJM कोर्ट में एक उम्मीदवार के ख‍िलाफ चार्जशीट दायर की गई है. यह मामला 2009 की पीएमटी परीक्षा में गड़बड़ी का है. यह केस ग्वालियर के झांसी रोड पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ था. बाद में इस केस को सीबीआई ने अपने हाथ में ले लिया.

Advertisement
Advertisement