सीबीआई ने बुधवार को मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (वयापम) द्वारा कराई गई परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं से संबंधित छह एफआईआर दर्ज किए हैं.
सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2013 में अभ्यर्थी के बदले परीक्षा देने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके अलावा 2012 की परीक्षा में भी अभ्यर्थी के बदले परीक्षा देकर फर्जीवाड़ा करने के आरोप में नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
प्रवक्ता ने बताया कि तीसरी प्राथमिकी चार लोगों के खिलाफ वन रक्षक भर्ती परीक्षा 2013 में अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने के आरोपों के तहत दर्ज की गई है. प्री-मेडिकल परीक्षा 2009 में अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देकर फर्जीवाड़ा करने के आरोप में 16 लोगों के खिलाफ चौथी प्राथमिकी दर्ज हुई है. पांचवा मामला कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2012 में अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देकर फर्जीवाड़ा करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ है.
छठा मामला पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2013 में अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देकर फर्जीवाड़ा करने के आरोप में दर्ज हुआ है.
-इनपुट भाषा से