scorecardresearch
 

MP: गिनीज बुक में नाम दर्ज करा चुकीं शेफ लता टंडन का पति से विवाद, कहा- दूसरी महिला से है अफेयर

शादी के बाद पति मोहित टंडन सहित पूरे परिवार ने लता को प्रोत्साहित किया जिसके बाद साल 2017 में वो लंदन गईं और वहां पर ट्रेनिंग ली. लता ने 20 हजार मास्टर शेफ के बीच पहली चुनौती स्वीकार की और अंतिम छह में जगह बनाई. करीब 9 महीने तक चली ट्रेनिंग के बाद इंटरनेशनल इंडियन शेफ ऑफ द ईयर 2018 का खिताब भी जीता.

Advertisement
X
 शेफ लता टंडन पति के खिलाफ पहुंची थाने
शेफ लता टंडन पति के खिलाफ पहुंची थाने
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चर्चित शेफ लता टंडन का पति से हुआ विवाद
  • लता टंडन ने कहा, पति का कहीं और चल रहा अफेयर

लगातार 87 घंटे 45 मिनट तक कुकिंग कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली शेफ लता टंडन घरेलू हिंसा का शिकार हो गई हैं. लता ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है. लता ने आरोप लगाया है कि पति का दूसरी महिला से अफेयर चल रहा है जिसके कारण उसे पिछले चार महीने से प्रताड़ित किया जा रहा था.

Advertisement

बता दें कि शेफ लता टंडन ने 87 घंटे 45  मिनट तक लगातार भोजन पका कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया था. पहले लंबे समय तक भोजन पकाने का रिकार्ड अमेरिका के रिकी लम्पकिन के नाम था.

लता टंडन ने बताया कि साल भर पहले तक सब कुछ ठीक था लेकिन एक दूसरी महिला से नजदीकी बढ़ने के बाद पति उसे प्रताड़ित करने लगा. लता के नाम गिनीज वर्ल्ड सहित अन्य कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. 

जबकि लता के पति मोहित टंडन नेटवर्क मार्केटिंग और फैक्ट्रियों के मालिक हैं. लता ने पति पर जहां प्रताड़ना का आरोप लगाया है वहीं मोहित के बिजनेस पार्टनरों पर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है.

लता और मोहित टंडन की 27 साल पुरानी दोस्ती है और उसने मोहित से 17 साल पहले शादी की थी. लता का आरोप है कि उससे तलाक मांगा जा रहा है लेकिन उसने तलाक नहीं दिया है. पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement

जानी मानी शेफ लता अपने बच्चे के साथ रहती हैं. लता का आरोप है कि पति मोहित न तो उन्हें खर्च दे रहे हैं और न ही बच्चे की परवरिश में सहयोग कर रहे हैं. परिजनों ने लता और मोहित को समझाने का खूब प्रयास किया था लेकिन मामला सुलझ नहीं सका और अब थाने तक पहुंच गया है.   

लता ने सिविल लाइन और महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इसके साथ ही परिजन सिंधी समुदाय के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और कार्रवाई की मांग की. बता दें कि लता को बचपन से ही घर में खाना पकाने में रुचि थी.

शादी के बाद पति मोहित टंडन सहित पूरे परिवार ने उसे प्रोत्साहित किया जिसके बाद  साल 2017 में लंदन गईं और वहां पर ट्रेनिंग ली. लता ने 20 हजार मास्टर शेफ के बीच पहली चुनौती स्वीकार की और अंतिम छह में जगह बनाई.

करीब नौ महीने तक चली ट्रेनिंग के बाद इंटरनेशनल इंडियन शेफ ऑफ द ईयर 2018 का खिताब भी जीता. शेफ लता टंडन ने 87 घंटे 45  मिनट तक लगातार भोजन पका कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. 

ये भी पढ़ें: 


 

Advertisement
Advertisement