scorecardresearch
 

दिल्ली के बाद अब मध्य प्रदेश में चिकनगुनिया ने दी दस्तक

देश की राजधानी दिल्ली के बाद अब मध्य प्रदेश में भी चिकनगुनिया ने दस्तक दे दी है. एमपी के टीकमगढ़ जिले में इस बीमारी से लगभग 50 से ज्यादा लोगों के बीमार होने के खबर है.

Advertisement
X
एमपी में भी चिकनगुनिया का कहर
एमपी में भी चिकनगुनिया का कहर

Advertisement

देश की राजधानी दिल्ली के बाद अब मध्य प्रदेश में भी चिकनगुनिया ने दस्तक दे दी है. एमपी के टीकमगढ़ जिले में इस बीमारी से लगभग 50 से ज्यादा लोगों के बीमार होने के खबर है.

कई मरीजों की हालत गंभीर
जिले के कई गांवों में चिकनगुनिया के पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. अभी तक की रिपोर्ट के मुताबिक जिले के कैनवार और बैसा खास गांव में लगभग 50 मरीज सामने आए हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है.

स्वास्थ्य विभाग ने भेजी विशेष टीम
इतनी बड़ी संख्या में चिकनगुनिया के मरीजों की खबर मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और एक विशेष टीम इन गांवों में भेजी गई है. जिले के अस्पताल भी इतनी बड़ी संख्या में आ रहे मरीजों को संभालने में नाकाम साबित हो रहे हैं.

Advertisement

अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड की कमी
अस्पताल की क्षमता से लगभग दोगुने मरीज भर्ती हैं, जिनको देखने के लिए स्टाफ की कमी भी सामने आ रही है. इसके अलावा कई मरीजों को तो अस्पताल में बेड तक नहीं मिल पा रहा, जिसके कारण मजबूरन उन्हें जमीन पर सोना पड़ रहा है.

अस्पतालों में नौबत यहां तक आ गई है कि मरीजों को चढ़ाई जाने वाली बोतल भी मरीजों के परिजन ही हाथ में लेकर जमीन पर उनके साथ बैठने को मजबूर हैं.

Advertisement
Advertisement