मध्यप्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है. पार्टी की चुनाव प्रचार अभियान समिति ने तय किया है कि पार्टी मतदाताओं के पास जाकर दिग्विजय सिंह के शासनकाल की कमियों और बीजेपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की शासनकाल की खूबियों को गिनाकर वोट मांगेगी.
भोपाल में मंगलवार को हुई भाजपा चुनाव प्रचार अभियान समिति की बैठक का ब्योरा देते हुए प्रदेश प्रभारी अनंत कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि पार्टी के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर भाजपा सरकार की उपलब्धियां मतदाताओं को बताएंगे.
अनंत कुमार का कहना है कि कांग्रेस के दिग्विजय सिंह मध्यप्रदेश के 'बंटाधार' मुख्यमंत्री थे, वहीं शिवराज सिंह चौहान 'कर्जभार' मुख्यमंत्री हैं. आगामी चुनाव में कांग्रेस के शासनकाल, भाजपा के शासनकाल की तुलना करने वाले पोस्टर और पर्चे तैयार कर मतदाताओं को बांटेंगे.
अनंत कुमार ने पार्टी की कार्ययोजना का जिक्र करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री चौहान 22 जुलाई से 25 सितंबर तक जन आशीर्वाद यात्रा निकालेंगे. यह यात्रा उज्जैन से शुरू होगी और भोपाल में आकर खत्म होगी.