scorecardresearch
 

CAB: कमलनाथ के मंत्री का विवादित बयान, कहा- उनका बाप भी बाल बांका नहीं कर सकता

आरिफ अकील मध्य प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हैं. गुरुवार को जब भोपाल में आरिफ अकील एक कार्यक्रम में पहुंचे तो वहां पत्रकारों ने अकील सेनागरिकता संशोधन बिल पर प्रतिक्रिया ली.

Advertisement
X
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील

Advertisement

  • कमलनाथ सरकार में मंत्री आरिफ अकील ने दिया विवादित बयान
  • आरिफ अकील हैं मध्य प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री

नागरिकता संशोधन बिल पर मचे घमासान के बीच कमलनाथ सरकार के एक मंत्री ने राजधानी भोपाल में विवादित बयान दिया है. नागरिकता संशोधन बिल (CAB) से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कमलनाथ सरकार में मंत्री आरिफ अकील ने कहा है कि 'उनका बाप भी हमारा बाल बांका नहीं कर सकता'.

नागरिकता संशोधन बिल पर प्रतिक्रिया

बता दें कि आरिफ अकील मध्य प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हैं. गुरुवार को जब भोपाल में आरिफ अकील एक कार्यक्रम में पहुंचे तो वहां पत्रकारों ने अकील से देश भर में बहस का मुद्दा बने नागरिकता संशोधन बिल पर प्रतिक्रिया ली.

सवाल का जवाब देते हुए आरिफ अकील ने मशहूर शायर राहत इंदौरी की लिखी पंक्तियों का जिक्र करते हुए कहा कि 'कोई बिल पास करा लो, कोई कानून बना लो, सभी के बुजुर्गों का खून शामिल है इसे बनाने में, तुम्हारे बाप का हिंदुस्तान थोड़े ही है. आरिफ अकील ने आगे कहा कि 'उनका बाप भी हमारा बाल बांका नहीं कर सकता. हम यहां थे, यहां हैं और मरेंगे भी तो यहीं दफन होंगे.'

Advertisement

पहले भी दे चुके विवादित बयान

आरिफ अकील लम्बे वक्त से अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. इससे पहले भी वो कई बार ऐसे बयान दे चुके हैं जो सुर्खियां बने थे. हाल ही में जब बीजेपी के नेताओं की तरफ से कमलनाथ सरकार को गिराने सम्बंधित बयान आये थे तब अकील ने कहा था कि 'कमलनाथ को हटाने वाला कोई माई का लाल पैदा ही नहीं हुआ है अगर बीजेपी वालों ने ज्यादा गड़बड़ की तो उनके तीन टुकड़े कर देंगे.'  

Advertisement
Advertisement