सोमवार रात 11 बजे खबर लिखे जाने तक राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के ट्विटर हैंडल्स से मुख्यमंत्री कमलनाथ के लिए जन्मदिन का कोई संदेश पोस्ट नहीं किया गया है. ऐसा नहीं है कि इन्होंने सोमवार को कोई ट्वीट नहीं किया हो.
राहुल गांधी की बात करें तो उनके ट्विटर हैंडल पर सोमवार रात 8 बजकर 52 मिनट पर हफिंगटनपोस्ट की एक खबर शेयर की गई है. वहीं प्रियंका गांधी ने सोमवार को 4 ट्वीट किए. लेकिन दोनों नेताओं के ट्विटर पर मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिन की बधाई का कोई सन्देश नहीं था.
वहीं देर शाम जन सम्पर्क कार्यालय से जारी प्रेस रिलीज़ में भी गांधी परिवार के किसी सदस्य द्वारा जन्मदिन की बधाई मिलने का ज़िक्र नहीं है. जनसंपर्क कार्यालय की प्रेस रिलीज़ के मुताबिक मुख्यमंत्री कमलनाथ को जन्मदिन की बधाई देने वालों में सबसे ऊपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का नाम है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कमलनाथ को जन्म-दिन की बधाई देते हुए कहा कि 'मैं उनके लम्बे और स्वस्थ्य जीवन की प्रार्थना करता हूं'.
प्रेस रिलीज के मुताबिक राज्यपाल लालजी टंडन, केन्द्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्य रामविलास पासवान, हरदीप सिंह पुरी, फग्गन सिंह कुलस्ते, अंगदी सुरेश चन्नाबसप्पा, प्रताप सारंगी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव, मेघालय के मुख्यमंत्री संगमा, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. एम. वीरप्पा मोइली ने कमलनाथ को बधाई दी.
साथ ही उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अरुण यादव, अजय सिंह और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, सांसद अनिल फिरोजिया, सम्पतिया उइके, के.पी. यादव, विवेक तन्खा, विधायक राजेन्द्र शुक्ल, संजय पाठक, कुणाल चौधरी सहित अनेक राज नेताओं ने मुख्यमंत्री को जन्मदिन पर बधाई देते हुए उनके दीर्घ और यशस्वी जीवन की कामना की'.
नेताओं की इस लंबी चौड़ी सूची में कहीं भी गांधी परिवार द्वारा कमलनाथ को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने का ज़िक्र नहीं है. इसको लेकर ही अब सवाल खड़े हो रहे हैं. खबर लिखे जाने तक राहुल गांधी या प्रियंका गांधी के ट्विटर हैंडल पर कमलनाथ को जन्मदिन की शुभकामना का कोई पोस्ट नहीं आया है.