scorecardresearch
 

राज्यपाल आज लखनऊ से लौटेंगे भोपाल, MP में बढ़ी सियासी सरगर्मी

मध्य प्रदेश में सियासी हलचल को देखते हुए बीजेपी भी सक्रिय हो गई है. बीजेपी के भी 6 विधायक बेंगलुरु में मौजूद हैं. बीजेपी ने मंगलवार को होनी होने के बावजूद विधायक दल की बैठक बुलाई है. मंगलवार शाम 7 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक है.

Advertisement
X
एमपी के सीएम कमलनाथ (फोटो- पीटीआई)
एमपी के सीएम कमलनाथ (फोटो- पीटीआई)

Advertisement

  • भोपाल में कांग्रेस की आपात बैठक
  • विधायकों संग रणनीति पर मंत्रणा
  • बीजेपी ने भी बुलाई विधायक दल की बैठक

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार शाम जब नेता होली मनाने की तैयारी कर रहे थे, तभी राज्य का सियासी तापमान अचानक बढ़ गया. खबर आई कि राज्य सरकार के 6 मंत्री समेत 17 विधायक लापता हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि ये विधायक ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक हैं.

मध्य प्रदेश के सियासी संकट के बीच राज्यपाल लालजी टंडन इस वक्त लखनऊ में हैं. मंगलवार सुबह को वे लखनऊ से भोपाल लौट रहे हैं. माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा सत्र में बीजेपी कमलनाथ सरकार से बहुमत परीक्षण की मांग कर सकती है.

भोपाल में कमलनाथ की आपात बैठक

ये जानकारी मिलते ही सीएम कमलनाथ अपना दिल्ली दौरा खत्म कर भोपाल लौट आए. भोपाल आते ही उन्होंने अपने विधायकों की आपात बैठक बुला ली. इस बैठक में सीएम कमलनाथ, वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, राज्य सरकार के दूसरे मंत्री और विधायक मौजूद रहे.

Advertisement

भोपाल में सीएम कमलनाथ ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि बीजेपी से अब रहा नहीं जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 15 साल में जो भ्रष्टाचार किया था वो अब सामने आ रहा है, इसलिए वे लोग परेशान हैं. इस बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया थोड़ी देर पहले ही दिल्ली स्थित अपने निवास पर पहुंचे हैं. कमलनाथ के नजदीकी सूत्रों ने कहा है कि राज्य में कांग्रेस सरकार को कोई खतरा नहीं है.

बीजेपी ने बुलाई विधायक दल की बैठक

मध्य प्रदेश में सियासी हलचल को देखते हुए बीजेपी भी सक्रिय हो गई है. बीजेपी के भी 6 विधायक बेंगलुरु में मौजूद हैं. बीजेपी ने मंगलवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है. मंगलवार शाम 7 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होनी है.

आज ही सोनिया से मिले थे कमलनाथ

दिल्ली में सीएम कमलनाथ ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. उन्होंने कहा, "मैंने कांग्रेस अध्यक्ष वर्तमान राजनीति परिस्थितियों बारे में बातचीत की और जो उनका मार्गदर्शन है, उसका मैं पालन करूंगा. कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष से राज्यसभा चुनाव और उम्मीदवारों को लेकर बातचीत हुई है. उन्होंने कहा कि जो राजनीतिक घटनाक्रम हुआ है उसको लेकर भी बातचीत हुई है.

पढ़ें- संकट में MP सरकार, 6 मंत्री समेत 17 MLA पहुंचे बंगलुरु, CM कमलनाथ ने बुलाई आपात बैठक

Advertisement

एमपी सीएम से जब 3 मार्च को विधायकों के जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे तो वापस आ गए हैं, उन्होंने कहा कि वे तो तीर्थ यात्रा पर गए थे. ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर पूछे गए सवालों पर कमलनाथ ने कोई जवाब नहीं दिया.

एमपी विधानसभा की स्थिति

बता दें कि मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटें हैं. इस वक्त 2 विधायकों का निधन हो गया है. इस तरह से विधानसभा की मौजूदा शक्ति 228 हो गई है. इस वक्त कांग्रेस के 114 विधायक हैं. पार्टी को 4 निर्दलीय, 2 बीएसपी और एक एसपी विधायक का समर्थन मिला है. इस तरह कांग्रेस के पास कुल 121 विधायकों का समर्थन है. जबकि बीजेपी के पास 107 विधायक है.

Advertisement
Advertisement