scorecardresearch
 

खरगोन हिंसा: 'बेटी की शादी CM मामा कराएंगे', घायल शिवम के पिता से बोले शिवराज

खरगोन हिंसा में घायल शिवम को सिर में गंभीर चोट लगी है. वह कुछ भी बोल पाने की स्थिति में नहीं है. सीएम शिवराज ने शिवम के पिता से फोन पर बात की और परिवार को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.

Advertisement
X
शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटोः ट्विटर)
शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटोः ट्विटर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीएम ने परिजनों को दिया सहयोग का आश्वासन
  • कहा- परेशानी के समय में हम आपके साथ

मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी के दिन निकली शोभायात्रा के दौरान भड़की हिंसा में गंभीर रूप से घायल शिवम का उपचार इंदौर के अस्पताल में चल रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के अस्पताल में भर्ती खरगोन हिंसा के पीड़ित शिवम के पिता से फोन पर बात की है. सीएम शिवराज ने शिवम का हाल जाना और परिवार की हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक शिवम के पिता ने मुख्यमंत्री शिवराज को बेटे के स्वास्थ्य में सुधार की जानकारी दी. शिवम के पिता ने सीएम शिवराज से बेटी की शादी कराने की भी अपील की. सीएम शिवराज ने शिवम के पिता को आश्वस्त किया कि बेटी के विवाह के लिए हर संभव मदद करेंगे. शिवम की मां ने भी मुख्यमंत्री से बात कर बेटी का विवाह कराने का अनुरोध किया.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शिवम के माता-पिता से कहा कि बेटी की शादी मामा कराएंगे, आप चिंता न करें. उन्होंने शिवम के माता-पिता को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाते हुए कहा कि परेशानी के समय में हम आपके साथ हैं. दूसरी तरफ, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर के सीएचएल अपोलो अस्पताल पहुंचकर शिवम के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली.

Advertisement

कैलाश विजयवर्गीय ने शिवम के परिजनों से बातकर उनको हिम्मत बंधाई और उपचार कर रहे चिकित्सकों से उसके स्वास्थ्य को लेकर जानकारी ली. गौरतलब है कि रामनवमी के दिन शोभायात्रा के दौरान खरगोन में हुए उपद्रव के दौरान शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसके सिर में गंभीर चोट आई है. वह कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है. शिवम की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे एचएएल अस्पताल इंदौर रेफर कर दिया था.

 

Advertisement
Advertisement