scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश: भारी बारिश से कई इलाकों में बाढ़, CM शिवराज ने पीएम मोदी से की बात, NDRF की टीम तैनात

मध्य प्रदेश में पिछले दो दिन से जारी मूसलाधार बारिश के कारण होशंगाबाद सहित राज्य के कई जिलों में बाढ़ आ गई है. राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार अधिकारियों के साथ बाढ़ (flood) के हालात पर नजर बनाए हुए हैं.

Advertisement
X
Flood In Madhya Pradesh
Flood In Madhya Pradesh
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मध्य प्रदेश में भारी बारिश से कई हिस्सों में बाढ़
  • बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में NDRF की टीम तैनात
  • मुख्यमंत्री शिवराज ने पीएम मोदी से की बात
  • बाढ़ में फंसे लोगों को किया जा रहा एयरलिफ्ट

Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में पिछले दो दिन से जारी मूसलाधार बारिश के कारण होशंगाबाद सहित राज्य के कई जिलों में बाढ़ आ गई है. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में रिकॉर्ड तोड़ बारिश से पूरा शहर डूब गया है. भारी बारिश के बाद नदियों में उफान से सैकड़ों गांव जलमग्न हो गए हैं. राज्य में स्थिति इतनी विकराल हो गई है कि जलमग्न इलाकों से लोगों को बचाने के लिए सेना और NDRF की टीमों ने मोर्चा संभाला.

Advertisement


वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार अधिकारियों के साथ बाढ़ (flood) के हालात पर नजर बनाए हुए हैं. बाढ़ की स्थिति के बारे में सीएम शिवराज सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को जानकारी भी दी है. सीएम शिवराज ने कहा कि राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से राहत और बचाव का कार्य जारी है.


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि मध्य प्रदेश के 9 जिलों के 394 से ज्यादा गांवों में बाढ़ ने तबाही मचाई है. अब तक 7000 से अधिक लोगों को बचाकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है. छिंदवाड़ा में बाढ़ में फंसे 5 लोगों को हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया गया है.  


शिवराज सिंह ने कहा कि सीहोर जिले के सोमालवाड़ा में फंसे सभी भाई-बहनों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. वहीं, एयरलिफ्ट करने का ऑपरेशन रायसेन के भौंती गांव में भी किया जाएगा. राज्य की जनता को सांत्वना देते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि रायसेन के विभिन्न क्षेत्रों में फंसे लोग परेशान ना हों.  हम सभी को सुरक्षित निकाल लेंगे.

Advertisement


शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके बताया कि उन्होंने राज्य की पूरी स्थिति की जानकारी प्रधानमंत्री को दी है. उनका स्नेहपूर्ण समर्थन, सहयोग और आशीर्वाद मिल रहा है. रात को सेना के 5 हेलिकॉप्टर मांगे थे, तीन टेकऑफ कर चुके हैं और 2 और की तैयारी है. इससे बचाव कार्य में तेजी आएगी. सीएम ने कहा कि अब बांध से भी पानी छोड़ना कम किया गया है, लेकिन अभी बारिश की संभावना है.  


मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में भी बारिश से नदियों में उफान है. नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. सैकड़ों गांव बाढ़ की चपेट में हैं. बाढ़ में फंसे लोगों का एनडीआरएफ रेस्क्यू कर रही है. मुख्यमंत्री ने नर्मदा नदी के तट पर बसे होशंगाबाद तथा सीहोर जिलों के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया.


इस बीच मौसम विभाग ने 30 अगस्त यानी आज भी प्रदेश में छिंदवाड़ा, विदिशा, सीहोर, राजगढ़ और शाजापुर जिलों के गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही भोपाल, होशंगाबाद और इंदौर सहित प्रदेश के 17 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि गुना, शिवपुरी सहित चार जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.  

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement