मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में भारी बारिश के कारण बने हालात और नुकसान के संबंध में केंद्र को जानकारी भेजने के लिये सर्वे रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने सोमवार को बाढ़ से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक की.
शिवराज सिंह चौहान ने रीवा, सतना और पन्ना में अपने दौरे के बाद बताया कि वहां मकानों और सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान हुआ है. इसलिए इन क्षेत्रों में आवास सुविधा बहाल करने को प्राथमिकता दें. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारी बारिश के अलर्ट कि देखते हुए मोटर बोट, पीने के पानी की व्यवस्था तत्काल की जाए.
भारी बारिश को देखते हुए सभी जिलों के प्रशासन और राहत कार्य में जुटे अमले को पहले से ज्यादा सतर्क रहने के भी निर्देश दिए गए हैं. बारिश रुकने पर बीमारी फैलने की आशंका रहती है. इसको ध्यान में रखते हुए पानी साफ करने के लिए ब्लीचिंग पाउडर, क्लोरीन की गोलियां लोगों को उपलब्ध करवाने की तत्काल तैयारी करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं.