scorecardresearch
 

PM मोदी और बोहरा समाज की वो समानताएं जो शिवराज ने गिनाईं

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जैसा भोजन सैयदना साहब करते हैं वैसा हर भाई-बहन करता है. इसमें किसी के साथ भेदभाव नहीं होता है. ऐसे ही प्रधानमंत्री के भी विचार हैं. वो हर व्यक्ति के सिर पर छत चाहते हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिये वो गरीबों को छत मुहैया करा रहे हैं.

Advertisement
X
सीएम शिवराज सिंह चौहान.
सीएम शिवराज सिंह चौहान.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दाऊदी बोहरा मुस्लिम समुदाय के कार्यक्रम में शामिल होने इंदौर पहुंचे. यहां पर प्रधानमंत्री ने बोहरा समुदाय के 53वें धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन से मुलाकात की. इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बोहरा समाज के धर्मगुरु सैयदना के बीच कई समानताएं गिनाईं.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, "यह मध्य प्रदेश की खुशकिस्मती है कि सैयदना साहब इंदौर आए हैं. जिस तरह बोहरा समुदाय बिना किसी भेदभाव के रहता है. लोगों की मदद करता है वह तारीफ करने के काबिल है. देश सैयदना साहब से कई बातें सीखता है. जैसे कि एक साथ भोजन बनना और टिफिन में हर घर जाना. जैसा भोजन सैयदना साहब करते हैं वैसा हर भाई-बहन करता है. इसमें किसी के साथ भेदभाव नहीं होता है. ऐसे ही प्रधानमंत्री के भी विचार हैं. वो हर व्यक्ति के सिर पर छत चाहते हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिये वो गरीबों को छत मुहैया करा रहे हैं."

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि, "2022 तक प्रधानमंत्री मोदी ने यह संकल्प लिया है कि हर घर पर छत होगी और देश का कोई भी व्यक्ति पक्की छत के बिना नहीं सोएगा. इसी तरह बोहरा समाज में भी लोगों ने संकल्प लिया हुआ है. बच्चों की शिक्षा, महिला शिक्षा में बोहरा समाज ने अद्भुत काम किया है."

सीएम शिवराज ने बोहरा समाज के व्यवसाय कौशल पर भी कई बातेें कहीं. उन्होंने कहा कि व्यवसाय में भी बोहरा समाज आगे है. बिना ब्याज के कर्ज देना यह भी बड़ी बात है. यदि यह बातें बाकी समाज में भी आए तो जमीन पर ही जन्नत बन जाएगी. यहां तक की पर्यावरण के लिए भी बोहरा समाज आगे रहा है.

इंदौर को सबसे स्वच्छ शहर बताते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि इंदौर आज देश का सबसे स्वच्छ शहर है. यदि इसे स्वच्छ बनाने में किसी समाज का सबसे बड़ा योगदान है तो वह है दाउदी बोहरा समाज. मैंने जब नर्मदा सेवा यात्रा निकाली तो बोहरा समाज के लाखों लोगों ने पेड़ लगाए थे. स्वच्छता को तो प्रधानमंत्री ने आंदोलन बना दिया. अब 17 सितंबर से फिर आंदोलन शुरु हो रहा है जिसमें पूरा देश जुटेगा.

बता दें कि सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन इंदौर 20 दिवसीय दौरे पर आए हैं. इस दौरान वे प्रवचन देने के साथ तीन मस्जिदों का उद्घाटन भी करेंगे. बोहरा समुदाय के धर्मगुरु से मिलने और उनके प्रवचन को सुनने के लिए 40 से ज्यादा देशों के करीब 1.7 लाख लोगों के इंदौर पहुंचने की उम्मीद है.

Advertisement

सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन के इंदौर पहुंचने पर लोकसभा अध्यक्ष एवं स्थानीय सांसद सुमित्रा महाजन, प्रदेश के सहकारिता राज्य मंत्री विश्वास सारंग, रतलाम-झाबुआ क्षेत्र के लोकसभा सांसद कांतिलाल भूरिया और अन्य नेताओं ने स्वागत किया है.

Advertisement
Advertisement