मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का मुकाबला नहीं किया जा सकता और उनकी लोकप्रियता पीएम मोदी की लोकप्रियता से काफी कम है. शिवराज ये ये बात खुद की पीएम मोदी से तुलना और भविष्य में कभी पीएम पद पर अपनी उम्मीदवारी के सवाल के जवाब में कही.
पंचायत आजतक मध्यप्रदेश के मंच पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मोदी जी प्रारंभ से ही एक आदर्श राजनेता रहे हैं. गुजरात में उनका काम हमारे लिए मॉडल था. उनसे तुलना या टकराव का सवाल ही नहीं पैदा होता. मोदी जी, मोदी जी हैं, उनकी लोकप्रियता का कोई मुकाबला नहीं, हम उनके पीछे खड़े हैं.
जब शिवराज से पूछा गया कि क्या वे खुद को कभी प्रधानमंत्री पद का दावेदार के रूप में देखते हैं तो उनका जवाब था कि जब उन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया तो संसदीय समिति के फैसले तक उनको जानकारी नहीं थी. उससे पहले वो पार्टी में अध्यक्ष को छोड़कर तकरीबन हर पद पर रह चुके थे. संगठन का काम देख रहे थे.
शिवराज ने कहा कि केंद्र सरकार की उपलब्धियां उनके लिए चुनाव में काफी काम आएंगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्यों का हिस्सा बढ़ाया है. आवास योजना का फायदा राज्य के लोगों को हुआ है. उज्ज्वला योजना का भी फायदा राज्य की महिलाओं को हुआ है.
गौरतलब है कि पंचायत आजतक मध्यप्रदेश के तहत राजधानी भोपाल में सजे मंच पर कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज नेताओं, राज्य की राजनीति के केंद्र में आ गए साधु-संतों व अन्य हस्तियों ने अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर जारी चर्चा में हिस्सा लिया और सवालों के जवाब दिए. इस मंच पर जो हस्तियां जुटीं उनमें खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला आदि मौजूद थे.