scorecardresearch
 

नाराज कंप्यूटर बाबा ने कहा, मैं चला शिवराज के खिलाफ धूनी रमाने

जिस कंप्यूटर बाबा को शिवराज सिंह की सरकार ने इतना बड़ा ओहदा दिया, उसी बाबा ने नर्मदा और गाय के नाम पर इस्तीफा देकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

Advertisement
X
कंप्यूटर बाबा (फोटो-ANI)
कंप्यूटर बाबा (फोटो-ANI)

Advertisement

मध्य प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा पाए स्वामी नामदेव त्यागी उर्फ कंप्यूटर बाबा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कामकाज से नाराज कंप्यूटर बाबा ने इस्तीफे के बाद ऐलान किया कि अब वे शिवराज सरकार के खिलाफ धूनी रमाने जा रहे हैं.

बाबा का आरोप है कि उन्हें पद तो दिया गया लेकिन मनमाफिक काम करने की इजाजत नहीं दी गई. इसलिए संतों के दबाव में उन्होंने अपना पद छोड़ दिया है.  

गौरतलब है कि छह महीने पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पांच धार्मिक गुरुओं को राज्यमंत्री का दर्जा दिया था. इनमें नर्मदानंद महाराज, हरिहरनंद महाराज, कंप्यूटर बाबा, भय्यूजी महाराज और पंडित योगेंद्र महंत शामिल थे. इन संतों ने पहले राज्य सरकार के खिलाफ एक विरोध रैली निकालने का ऐलान किया था, जिसके बाद शिवराज सरकार ने इन्हें मंत्री बना दिया था.

Advertisement

इस्तीफा देने के बाद कंप्यूटर बाबा ने कहा, 'हमारा एक सिस्टम है जिसमें सभी संत एकसाथ बैठते हैं और फैसले करते हैं. उनका कहना है कि मैं शिवराज सरकार को कुछ करने नहीं दे रहा. मुझे लगता है वे सही कह रहे हैं. मुझे ऐसा लगा शिवराज धर्म के ठीक विपरीत हैं और धर्म का काम कुछ करना ही नहीं चाहते. इसलिए मैंने इस्तीफा दिया.'

कंप्यूटर बाबा ने आगे कहा, मैंने गायों की हालत और नर्मदा में अवैध खनन के बारे में चर्चा की थी लेकिन मुझे कुछ भी करने के लिए इजाजत नहीं दी गई. मैं संतों के विचार सरकार के सामने नहीं रख सका और इसलिए मैं ऐसी सरकार का हिस्सा नहीं बनना चाहता. नर्मदा नदी अच्छी स्थिति में नहीं है, इसके लिए एक मंत्रालय की भी जरूरत है और कई अन्य मंत्रालयों को स्थापित करना होगा.

Advertisement
Advertisement