scorecardresearch
 

MP: सड़क हादसे में बाल-बाल बचे कम्प्यूटर बाबा, बोले- ये मेरे खिलाफ साजिश

एमपी के प्रसिद्ध कंप्यूटर बाबा आज सड़क हादसे में बाल-बाल बचे. दरअसल, इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर सोमवार को कम्प्यूटर बाबा के वाहन को सामने से एक ट्राले ने टक्कर मार दी. घटना में बाबा का ड्राइवर घायल हो गया है.

Advertisement
X
Computer baba had Road accident
Computer baba had Road accident
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हादसे में घायल हुआ कम्प्यूटर बाबा का ड्राइवर
  • 'ये हादसा मेरे खिलाफ साजिश'

मध्यप्रदेश के जाने माने कम्प्यूटर बाबा सोमवार को एक दुर्घटना का शिकार हो गए. इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर बुरहानपुर जिले के ग्राम झिरी के समीप सोमवार दोपहर करीब साढ़े 12.30 बजे कम्प्यूटर बाबा के वाहन को सामने से एक ट्राले ने टक्कर मार दी. हादसे में कम्प्यूटर बाबा तो बाल-बाल बच गए, लेकिन उनका ड्राइवर घायल हो गया, जिसे बुरहानपुर जिला अस्पताल भेज दिया गया है. खबर है कि कम्प्यूटर बाबा साधु-संतों के साथ बुरहानुपर जिले के धुलकोट गांव में पूर्व सीएम की सभा में शामिल होने जा रहे थे.

Advertisement

बताया जा रहा है कि इंदौर इच्छापुर हाईवे पर झिरी के समीप ट्राले का एक पहिया अचानक पंचर होने से वाहन असंतुलित होकर सामने से आ रही कम्प्यूटर बाबा की कार से टकरा गया. हादसे में कार का सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. लोगों की मदद से ड्राइवर को तत्काल दूसरे वाहन से बुरहानपुर रवाना किया गया. 

हादसे के बाद कम्प्यूटर बाबा ने आरोप लगाया कि यह एक साजिश है. इसकी जांच होना चाहिए. जानबुझकर ऐसा किया गया है. गाड़ी देखकर आप खुद ही समझ जाएंगे. हमें क्यों परेशान किया जा रहा है, अचानक लाकर गाड़ी में ट्राला घुसा दिया. बता दें कि कंप्यूटर बाबा का असली नाम नामदेव दास त्यागी हैं. उनके तेज दिमाग की वजह से कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने उन्हें कंप्यूटर बाबा का नाम दिया था.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement