scorecardresearch
 

MP: उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की चार उम्मीदवारों की सूची, मुरैना से राकेश मावई को टिकट

मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने चार उम्मीदवारों की सूची जारी की है. पार्टी ने मुरैना, मेहगांव, मल्हार और बदनावर सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है.

Advertisement
X
कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की सूची (फाइल फोटो)
कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की सूची (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मध्य प्रदेश में 3 नवंबर को होगा उपचुनाव
  • प्रदेश की 28 सीटों पर होगा उपचुनाव
  • कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की सूची

मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने चार उम्मीदवारों की सूची जारी की है. पार्टी ने मुरैना, मेहगांव, मल्हार और बदनावर सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. मुरैना से राकेश मावई, मेहगांव से हेमंत कटारे, मल्हार से राम सिया भारती, बदनावर से कमल सिंह पटेल को टिकट दिया गया है. 

Advertisement

मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 3 नवंबर को होना है. उपचुनाव के लिए कांग्रेस और बीएसपी ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. लेकिन सत्तारूढ़ बीजेपी में टिकट को लेकर पेच फंसा है.

इससे पहले कांग्रेस ने टिकट में देरी को लेकर बीजेपी पर तंज कसा था और उम्मीदवारों के ऐलान में देरी के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया को जिम्मेदार बताया था. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा था कि कांग्रेस ने 24 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है और जो बचे हुए 4 हैं उनकी घोषणा भी हम एक या 2 दिन में कर देंगे. लेकिन बीजेपी में जो बिकाऊ लोग लिए गए हैं उनका विरोध टिकाऊ लोग कर रहे हैं.

बीजेपी की ओर से 28 सीटों में से 25 पर उन नेताओं का चुनाव लड़ना लगभग तय है जो कांग्रेस छोड़ पार्टी में शामिल हुए हैं. इसके अलावा सिर्फ तीन सीट के लिए प्रत्याशी तय करने में बीजेपी को जद्दोजहद करनी पड़ रही है.

Advertisement

उधर, बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी अपनी पद्धति के हिसाब से प्रत्याशियों का चयन करती है ना जल्दी करती है और ना ही बहुत देर से करती. बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों को अनौपचारिक रूप से जनता के सामने रख दिया है बस अधिकारिक घोषणा होनी बाकी है. 

 

Advertisement
Advertisement