कांग्रेस ने शनिवार शाम को मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले बेहद महत्वपूर्ण उपचुनाव के लिए अपने स्टार चुनाव प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. कांग्रेस के लिए यह उपचुनाव कितना महत्वपूर्ण है, इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि उपचुनाव में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पार्टी के लिए प्रचार करने आ सकते हैं. शनिवार को कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने पार्टी के स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट जारी की, जिसमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत तीस नेताओं के नाम शामिल हैं.
कांग्रेस के स्टार प्रचारकों के नाम इस प्रकार हैं- राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मुकुल वासनिक, कमलनाथ, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, दिग्विजय सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू, सचिन पायलट, अशोक चव्हाण, रणदीप सुरजेवाला, कांतिलाल भूरिया, सुरेश पचौरी, अरुण यादव, विवेक तंखा, राजमणि पटेल, अजय सिंह, आरिफ अकील, सज्जन सिंह वर्मा, जीतू पटवारी, जयवर्धन सिंह, प्रदीप जैन, लाखन सिंह यादव, गोविंद सिंह, नामदेव दास त्यागी, आचार्य प्रमोद कृष्णा, साधना भारती, आरिफ मसूद, सिद्धार्थ कुशवाहा और कमलेश्वर पटेल.
वहीं बीजेपी मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह के भरोसे ही है. भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में नरेंद्र मोदी-अमित शाह का नाम तक नहीं है. अभी तक बीजेपी में प्रचार का पूरा दारोमदार मुख्य रूप से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संभाल रखा है. कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में जहां देश के अन्य नेताओं के भी नाम हैं तो वहीं बीजेपी स्टार प्रचारकों की सूची में मध्यप्रदेश के नेताओं की भरमार है.
बीजेपी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट इस प्रकार है- शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा, दुष्यंत कुमार गौतम, विनय सहस्त्रबुद्धे, नरेंद्र सिंह तोमर, थावरचंद गहलोत, कैलाश विजयवर्गीय, धर्मेंद्र प्रधान, उमा भारती, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रभात झा, नंदकुमार सिंह चौहान, राकेश सिंह, सत्यनारायण जटिया, लाल सिंह आर्य, ओम प्रकाश धुर्वे, सुधीर गुप्ता, कृष्ण मुरारी मोघे, सुहास भगत, हित आनंद शर्मा, नरोत्तम मिश्रा, गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, जगदीश देवड़ा, कमल पटेल, यशोधरा राजे सिंधिया, जय भान सिंह पवैया और उमाशंकर गुप्ता.