scorecardresearch
 

सिंधिया ने पहनी नींबू-मिर्च की माला, BJP बोली- जादू-टोने के बाद झाड़-फूंक भी कराएंगे

मध्यप्रदेश में कांग्रेस के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के मंदसौर रोड शो के दौरान किसी समर्थक ने उन्हें नींबू - मिर्च की माला दी. सभा के दौरान जैसे ही मामला सामने आया सभी समर्थक टोने टोटके की बात करने लगे.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के तारीखों का तो अभी एलान नहीं हुआ है लेकिन राज्‍य की दोनों प्रमुख राजनीति दल बीजेपी और कांग्रेस, चुनाव प्रचार में जुट गई हैं.  इसी कड़ी में शुक्रवार को कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंदसौर में रोड शो किया. इस रोड शो के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि ज्योतिरादित्य सिंधिया चर्चा में आ गए.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस विधानसभा चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस को बुरी नजर से बचाने के लिए किसी समर्थक ने नींबू मिर्च की माला पहना दी. सिंधिया ने माला पूरे रोड शो के दौरान अपने गले में टांगे रखी. 

सिंधिया ने क्‍या कहा

जब टोने टोटके की बात सिंधिया से की गई तो उन्होंने बताया कि जब से मंदसौर में किसानों को गोली मारी गई है तब से उन्होंने फूलों की माला पहनना छोड़ दिया है. सिंधिया का कहना है कि जब तक वो भाजपा की सरकार नहीं उखाड़ फेकेंगे तब तक फूलों की माला नहीं पहनेंगे. उन्होंने कहा कि इस दौरान जो भी उन्हें फल की माला, भिंडी की माला , नींबू-मिर्च की माला देता है वह उसे पहन लेते हैं.

Advertisement

बीजेपी का कटाक्ष

वहीं बीजेपी की ओर से सिंधिया के इस बर्ताव को शिवराज सिंह का डर करार दिया गया है. मंदसौर के बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि कांग्रेस डरी हुई है. इसलिए सिंधिया को टोने टोटकों का सहारा लेना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि शुरुआत में कांग्रेसी केवल नींबू मिर्च की माला पहन रहे हैं, आगे शिवराज का जादू चलेगा तो इनको झाड़-फूंक भी करवानी पड़ेगी.

Advertisement
Advertisement