टीकमगढ़ की जतारा विधानसभा सीट पर अभी कांग्रेस का कब्ज़ा है. 2013 के चुनाव में यहां से दिनेश कुमार अहिरवार कांग्रेस की टिकट पर जीतकर आए थे. उन्होंने बीजेपी के हरी शंकर खटीक को हराया था. हालांकि, पिछले चुनाव में दिनेश अहिरवार बेहद कम वोटों के अंतर से जीतने में सफल रहे हैं.
आपको बता दें कि जतारा सीट पर 1998, 2003 और 2008 में बीजेपी लगातार जीतते आई थी, लेकिन पिछले चुनाव में कांग्रेस ने बाजी पलट दी और जीत दर्ज करने में सफल रही.
कहा तो यह भी जा रहा है कि इस बार विधायक दिनेश अहिरवार का टिकट तक सकता है. इलाके में उन्हें लेकर लोगों के बीच काफी नाराजगी है. यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. पिछड़ा वर्ग के वोटर्स भी यहां काफी प्रभाव रखते हैं.