scorecardresearch
 

सिंहस्थ महाकुंभ में घोटाले को लेकर कांग्रेस का शिवराज पर पोस्टर वार

कांग्रेस ने उज्जैन में हुए सिंहस्थ में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए एक साथ तीन पोस्टर जारी किया है. पोस्टर के जरिए कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए सिंहस्थ के दौरान हुए भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
उज्जैन सिंहस्थ में अनियमितता का आरोप
उज्जैन सिंहस्थ में अनियमितता का आरोप

Advertisement

कांग्रेस ने उज्जैन में हुए सिंहस्थ में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए एक साथ तीन पोस्टर जारी किया है. पोस्टर के जरिए कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए सिंहस्थ के दौरान हुए भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

कार्टून के जरिए सरकार पर निशाना
भोपाल के रौशनपुरा चौराहे पर कांग्रेस ने रातोंरात एक पोस्टर लगाया. जब सुबह हुई तो भोपाल के व्यस्त रौशनपुरा चौराहे पर लगे पोस्टर पर सबकी नजरें पड़ीं. यहां कांग्रेस ऑफिस पर लगे पोस्टर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कार्टून बनाया गया था.

सिंहस्थ में हुए घोटाले का आरोप कांग्रेस ने विधानसभा में भी उठाया था. उन्ही आरोपों को तीन अलग-अलग कार्टूनों के जरिए कांग्रेस ने पोस्टर बनाकर अपने दफ्तर के बाहर लगा दिया. कांग्रेस ने सबसे पहले कार्टून में शिवराज और नरोत्तम मिश्रा को रेट लिस्ट के साथ दिखाया. इसमें सिंहस्थ के दौरान तय कीमत से ज्यादा रकम चुकाने पर सरकार पर सवाल खड़ा किया.

Advertisement

दूसरे कार्टून में शिवराज सिंह चौहान को एक मंदिर के सामने बैठा दिखाया गया, जिसमें वो भगवान से बोल रहे हैं कि आपने मुझे करोड़ों दिए हैं तो मैं भी करोड़ों शिवलिंग बनवाऊंगा. इस कार्टून के जरिए कांग्रेस ने सीएम हाउस में हुए शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम पर भी कटाक्ष किया. सबसे आखिरी कार्टून में सीएम शिवराज सिंह और मंत्री नरोत्तम मिश्रा को बाबा के भेष में एक अखाड़े में बैठा दिखाया गया. इसपर बकायदा बाबा घोटालानंद अखाड़ा लिखा था.

निगम के दस्ते ने हटाया पोस्टर
मामले की भनक लगते ही भोपाल नगर निगम की टीम रौशनपुरा चौराहे पर पहुंची और पोस्टर को उतारा. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता भी वहां पहुंचे, लेकिन उनको पुलिस अपने साथ ले गई. इसके बाद निगम की टीम ने पोस्टर को उतार दिया. कांग्रेस ने इसे पहले चोरी और फिर सीनाजोरी कहा. युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने सिंहस्थ निर्माण कार्यों की सीबीआई जांच की मांग की.

बीजेपी का पलटवार
बीजेपी ने पूरे प्रकरण पर कांग्रेस पर लोगों को बरगलाने का आरोप लगाया. बीजेपी नेता और एमपी के वित्तमंत्री जयंत मलैया ने कहा कि कांग्रेस के सभी आरोपों का जवाब सरकार अगले विधानसभा सत्र में देगी. मलैया ने कहा कि कांग्रेस आंकड़ों में हेरफेर कर लोगों की आंखों में धूल झोंक रही है.

Advertisement
Advertisement