scorecardresearch
 

शिवराज पर कांग्रेस नेता का तंज, टाइगर को हमने पिजड़े में बंद कर दिया

मध्यप्रदेश में हार के बाद शिवराज सिंह ने टाइगर अभी जिंदा है का बयान दिया था. इस पर पलटवार करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण यादव ने कहा कि बूढ़े टाइगर को हम सर्कस में काम जरूर दे सकते हैं.

Advertisement
X
वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण यादव ने शिवराज के बयान पर पलटवार किया (फोटो-ANI)
वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण यादव ने शिवराज के बयान पर पलटवार किया (फोटो-ANI)

Advertisement

मध्यप्रदेश के हालिया विधानसभा चुनावों में शिवराज सिंह चौहान को उनकी परंपरागत बुधनी सीट पर चुनौती दे चुके वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण यादव ने "टाइगर अभी जिंदा है" वाले बहुचर्चित बयान पर तंज कसा. यादव ने कहा कि टाइगर (शिवराज) बूढ़ा हो गया है. टाइगर को हम संरक्षण देंगे. उन्होंने कहा कि अब तो टाइगर के नाखून और दांत भी नहीं बचे हैं. लिहाजा टाइगर को हम सर्कस में काम जरूर दे सकते हैं.

उन्होंने कहा कि टाइगर को हमने पिजड़े में बंद कर दिया है और बूढ़े टाइगर का संरक्षण करने की जिम्मेदारी दिग्विजय सिंह जी ने ले ली है, क्योंकि टाइगर बूढ़ा हो गया तो उसको पिजड़े में डाल दिया जाएगा.

यादव, प्रदेश कांग्रेस समिति के पूर्व अध्यक्ष हैं. उन्हें कांग्रेस ने बुधनी विधानसभा सीट से शिवराज के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा था. हालांकि, शिवराज ने यादव को 58,999 मतों से हराकर अपनी परंपरागत सीट बचा ली थी, सूबे में भाजपा की 15 साल पुरानी सत्ता जाती रही थी.

Advertisement

अपनी पार्टी की चुनावी पराजय के बाद शिवराज ने एक सभा में अपने समर्थकों को ढांढ़स बंधाते हुए कहा था, "कोई भी यह चिंता मत करना कि अब हमारा क्या होगा. मैं हूं ना... शिवराज सिंह चौहान. टाइगर अभी जिंदा है.

Advertisement
Advertisement