scorecardresearch
 

भोपाल: कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर दर्ज हुई एक और एफआईआर, मैक्रों के खिलाफ किया था प्रदर्शन

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कुछ दिन पहले फ्रांसीसी राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के खिलाफ बुधवार को नई धारा के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. बता दें कि आरिफ मसूद भोपाल मध्य विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक हैं.

Advertisement
X
एमएलए आरिफ मसूद पर एक और एफआईआर हुई दर्ज (फाइल फोटो)
एमएलए आरिफ मसूद पर एक और एफआईआर हुई दर्ज (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर हुई एक और एफआईआर
  • भोपाल के इकबाल मैदान में फ्रांस के खिलाफ किया था प्रदर्शन
  • भोपाल मध्य विधानसभा सीट से विधायक हैं आरिफ मसूद

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कुछ दिन पहले फ्रांसीसी राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के खिलाफ बुधवार को नई धारा के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. बता दें कि आरिफ मसूद भोपाल मध्य विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक हैं.

Advertisement

आरिफ मसूद ने 29 अक्टूबर को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के खिलाफ भोपाल के इकबाल मैदान में एक बड़े प्रदर्शन की अगुवाई की थी जिसमें हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई थी. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और मास्किंग के सभी नियम दरकिनार करते हुए लोगों ने काफी देर तक फ्रांस के खिलाफ प्रदर्शन किया था.

इसके बाद आरिफ मसूद समेत 200 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई थी. इसी मामले में बुधवार को एक और एफआईआर दर्ज की गई है. आरिफ मसूद के खिलाफ धारा 153 के तहत धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई.

दरअसल भोपाल में हुए प्रदर्शन के बाद से ही मध्यप्रदेश में सियासी बवाल मचा हुआ था. प्रदर्शन के अगले ही दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने साफ कर दिया था इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने तो इस प्रदर्शन को राष्ट्रद्रोह तक करार दे दिया था. वहीं भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने इसे विधर्मियों की साजिश बताया था.

 

Advertisement
Advertisement