scorecardresearch
 

इंदौर: जोबट से कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया का कोरोना से निधन, 10 दिन से अस्पताल में थीं भर्ती

कलावती भूरिया, झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया की भतीजी थीं और झाबुआ जिला पंचायत की 15 साल अध्यक्ष भी रही थीं. उनके निधन की पुष्टि उनके भाई ओर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर विक्रांत भूरिया ने की है.

Advertisement
X
कलावती भूरिया (फाइल फोटो)
कलावती भूरिया (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंदौर के निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस
  • 10 दिन पहले अस्पताल में हुईं भर्ती
  • अलीराजपुर जिले की जोबट विधानसभा सीट से थीं MLA

मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले की जोबट विधानसभा सीट से विधायक और कांग्रेस की नेता कलावती भूरिया कोरोना से जंग हार गई हैं. इंदौर के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां सुबह तीन बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. मिली जानकारी के अनुसार वे पिछले 10 दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं.

Advertisement

कलावती भूरिया, झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया की भतीजी थीं और झाबुआ जिला पंचायत की 15 साल अध्यक्ष भी रही थीं. कलावती भूरिया के निधन से पूरे इलाके में शोक की लहर है. उनके निधन की पुष्टि उनके भाई ओर युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर विक्रांत भूरिया ने की है.

शुक्रवार की शाम ही लखनऊ पश्चिम से भाजपा के विधायक सुरेश श्रीवास्तव का भी कोरोना से निधन हो गया था. वे कोरोना से संक्रमित थे और 7 दिनों से वेंटिलेटर पर चल रहे थे. उनके निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी निधन जताया है. 

Advertisement
Advertisement