मध्य प्रदेश की कसरावद विधानसभा सीट से विधायक और कमलनाथ सरकार में कृषि मंत्री रह चुके सचिन यादव ने अपनी विधानसभा में राम मंदिर निर्माण के लिए सहभागिता महाभियान की शुरुआत की है. इसके तहत कांग्रेस विधायक सचिन यादव घर-घर जाकर राम मंदिर निर्माण के लिए लोगों से राशि एकत्रित कर रहे हैं. बीजेपी ने कांग्रेस विधायक की पहल को बढ़िया कदम बताते हुए कहा है कि राम सभी के हैं. राम मंदिर निर्माण के लिए दान इकट्ठा भाजपा करे या कांग्रेस, इस पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए.
ये बोले विधायक सचिन यादव
विधायक सचिन यादव ने 'आजतक' से बात करते हुए बताया कि 'वह घर-घर जाकर सभी से राशि एकत्रित कर रहे हैं और जो राशि एकत्रित होगी उसे श्री राम मंदिर अयोध्या ट्रस्ट में जमा कराया जाएगा. दान राशि एक रुपए से लेकर 500 रुपए तक होगी. दान पत्र पूरा भर जाने के बाद उसे सील कर दिया जाएगा. अभियान पूरा होने पर इकट्ठा हुए धन की गिनती कर फिर तय प्रक्रिया के तहत श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के खाते में दान जमा करवा दिया जाएगा'.
बीजेपी ने विधायक की तारीफ
बीजेपी ने कांग्रेस विधायक सचिन यादव की पहल को बढ़िया कदम बताया है. प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने 'आजतक' से बात करते हुए कहा कि 'आश्चर्य इस बात का है कि एक तरफ कांग्रेस नेता राम मंदिर निर्माण के लिए इकट्ठा किए जा रहे चंदे को लेकर आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं तो दूसरी तरफ उनकी पार्टी के ही विधायक खुद घर-घर जाकर चंदा मांग रहे हैं. लगता है भगवान श्रीराम ने इन्हें सद्बुद्धि दे दी है'.