scorecardresearch
 

कांग्रेस MLA बोले- संघ आतंकवाद का प्रतीक, गांधी की हत्या में था शामिल

संघ को लेकर एक बार फिर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी में आर-पार है. कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में संघ पर बैन लगाने की बात की है.

Advertisement
X
कांग्रेस विधायक सुंदरलाल तिवारी (फोटो, ANI)
कांग्रेस विधायक सुंदरलाल तिवारी (फोटो, ANI)

Advertisement

मध्य प्रदेश में होने वाले चुनाव से पहले पहले राजनेताओं के द्वारा एक दूसरे पर वार-पलटवार किए जा रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुद्दे पर नई बहस छिड़ी है. इस बहस के बीच कांग्रेस के विधायक ने ऐसा बयान दिया है, जिसपर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

रीवा जिले के गुढ़ से कांग्रेस विधायक सुंदरलाल तिवारी ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ वो संगठन है जिसने महात्मा गांधी को मारा था. ये लोग देश में नफरत का माहौल बना रहे हैं, धर्म के नाम पर माहौल को भड़काया जा रहा है. कांग्रेस विधायक ने कहा कि संघ वालों ने कभी भी तिरंगा नहीं फहराया. ये लोग आतंकवाद के प्रतीक हैं.

संघ के मुद्दे पर बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने

गौरतलब है कि संघ के मुद्दे पर मध्यप्रदेश में लगातार बयानबाजी तेज होती जा रही है. कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में वादा किया है कि वह सरकारी स्थानों में आरएसएस की शाखाओं पर बैन लगाएगी. जिस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है.

Advertisement

मुख्यमंत्री शिवराज ने कांग्रेस पर हमला करते हुए खरगोन में कहा कि संघ की शाखाएं सरकारी कार्यालयों में भी लगेगी और सरकारी कर्मचारी भी आरएसएस की शाखा में हिस्सा लेंगे. कोई इस पर रोक नहीं लगा सकता.

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश की ज्यादातर सीटों पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. लेकिन कुछ सीटों पर बीएसपी का भी अच्छा प्रभाव है. यहां 2003 से बीजेपी की सरकार है और इससे पहले 10 साल तक कांग्रेस ने राज किया था. 2013 के विधानसभा चुनाव में कुल 230 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 165 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. कांग्रेस 58 सीटों तक सिमट गई थी. जबकि बसपा ने 4 और अन्य ने 3 सीटों पर जीत हासिल की थी.

Advertisement
Advertisement