scorecardresearch
 

किसानों के मुद्दों को लेकर विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने शुरू की भूख हड़ताल

मध्यप्रदेश विधानसभा में कांग्रेस के सात विधायकों ने किसानों के मुद्दो को लेकर भूख हड़ताल शुरू कर दी है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

मध्यप्रदेश विधानसभा में कांग्रेस के सात विधायकों ने किसानों के मुद्दों को लेकर भूख हड़ताल शुरू कर दी है. पहली बार विपक्ष सदन के अंदर बेमियादी धरने पर है. जबकि सदन 24 मार्च को ही अनिश्चित अवधि के लिए स्थगित हो चुका है. कांग्रेस के विधायक 24 मार्च की देर शाम से सदन के अंदर भूख हड़ताल पर हैं.

Advertisement

कांग्रेस ने सरकार से ओला और बारिश में बर्बाद हुए किसानों को 15 दिन में मुआवजा देने, बिजली के बिल माफ करने, ऋण माफ और कुर्की की कार्यवाही रोकने की मांग की है. विधानसभा के गेट पर आकर नेता प्रतिपक्ष और विधायकों ने बताया कि वो भूख हड़ताल जारी रखेंगे और यही से अस्पताल जाने को तैयार हैं.

भूख हड़ताल पर कांग्रेस विधायक सदन के अंदर गर्भगृह में ही बिस्तर लगाकर रात में सो रहे हैं और सुबह योग भी कर रहे है.

Advertisement
Advertisement