मध्यप्रदेश विधानसभा में कांग्रेस के सात विधायकों ने किसानों के मुद्दों को लेकर भूख हड़ताल शुरू कर दी है. पहली बार विपक्ष सदन के अंदर बेमियादी धरने पर है. जबकि सदन 24 मार्च को ही अनिश्चित अवधि के लिए स्थगित हो चुका है. कांग्रेस के विधायक 24 मार्च की देर शाम से सदन के अंदर भूख हड़ताल पर हैं.
कांग्रेस ने सरकार से ओला और बारिश में बर्बाद हुए किसानों को 15 दिन में मुआवजा देने, बिजली के बिल माफ करने, ऋण माफ और कुर्की की कार्यवाही रोकने की मांग की है. विधानसभा के गेट पर आकर नेता प्रतिपक्ष और विधायकों ने बताया कि वो भूख हड़ताल जारी रखेंगे और यही से अस्पताल जाने को तैयार हैं.
भूख हड़ताल पर कांग्रेस विधायक सदन के अंदर गर्भगृह में ही बिस्तर लगाकर रात में सो रहे हैं और सुबह योग भी कर रहे है.