कांग्रेस में जारी कलह पर पार्टी के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ा बयान दिया है. पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस को आगे बढ़ने के लिए आत्मचिंतन की जरूरत है. अभी कांग्रेस की जो स्थिति है उसका जायजा लेना जरूरी है, ताकि पार्टी को आगे बढ़ाया जा सके.
ग्वालियर चंबल संभाग के दौरे पर पहुंचे सिंधिया से कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के बयान पर जब सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि मैं किसी के बयान पर प्रतिक्रिया नहीं देता. दरअसल, सलमान खुर्शीद ने कहा था कि कांग्रेस की हालत खराब है और वह महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव में जीत नहीं दर्ज कर पाएगी.
Jyotiraditya Scindia,Congress on Salman Khurshid's remark: I would not like to react on someone else's comment but yes no doubt that the Congress needs to do self introspection. https://t.co/P22EyRzeFa pic.twitter.com/RhSyYI0utc
— ANI (@ANI) October 9, 2019
खुर्शीद ने भी उठाए सवाल
कांग्रेस नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने शीर्ष नेतृत्व को लेकर बड़ा बयान दिया. खुर्शीद ने कहा कि आज कई लोग पार्टी छोड़कर चले गए. इस मौजूदा परिस्थिति की समीक्षा की जानी चाहिए.
सलमान खुर्शीद ने कहा, 'मुझे बहुत दर्द और चिंता है कि हम आज एक पार्टी के रूप में कहां हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि क्या होगा लेकिन हम पार्टी नहीं छोड़ेंगे. हम उन लोगों की तरह नहीं हैं जिन्हें पार्टी से सब कुछ मिला और जब बुरा वक्त आया तो वे पार्टी छोड़ कर चले गए.'
सिंधिया बनाम कमलनाथ
मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया बनाम मुख्यमंत्री कमलनाथ का मामला जगजाहिर है. दोनों के बीच संबंध तल्ख रहे हैं. हालांकि सिंधिया अपना लोकसभा चुनाव हार गए थे लेकिन वे मध्यप्रदेश कांग्रेस की अगुवाई करने के लिए तत्पर दिखते हैं. उनके समर्थक गोविंद सिंह राजपूत और उमंग सिंघार वरिष्ठ पार्टी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर निशाना भी साध चुके हैं. मामला ए.के.एंटनी की अध्यक्षता वाली अनुशासन समिति के पास लंबित है.
सिंधिया और पोस्टर वार
अभी हाल में भोपाल में सिंधिया के समर्थन में पोस्टर लगाए गए. ग्वालियर में भी सिंधिया को नया प्रदेशाध्यक्ष बनाने की मांग उठी. शिवपुरी में सिंधिया समर्थकों ने होर्डिंग लगा दिया. इस होर्डिंग में मुख्यमंत्री कमलनाथ से सिंधिया को लेकर सात सवाल पूछे गए. ये होर्डिंग सिंधिया समर्थकों ने लगाया. इससे जाहिर है कि कांग्रेस के अंदर सबकुछ ठीक ठाक चलता नहीं दिखता.(इनपुट एजेंसी से)