scorecardresearch
 

बाबूलाल गौर ने कहा- योग करने पर कैदियों को मिलेगी सजा में छूट, कांग्रेस भड़की

मध्य प्रदेश की जेलों में साल भर तक नियमित रूप से योग करने वाले कैदियों को सजा में एक महीने तक की छूट को लेकर जेल मंत्री बाबूलाल गौर की घोषणा पर कांग्रेस ने सोमवार को ऐतराज जताया.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री बाबूलाल गौर की फाइल फोटो
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री बाबूलाल गौर की फाइल फोटो

मध्य प्रदेश की जेलों में साल भर तक नियमित रूप से योग करने वाले कैदियों को सजा में एक महीने तक की छूट को लेकर जेल मंत्री बाबूलाल गौर की घोषणा पर कांग्रेस ने सोमवार को ऐतराज जताया.

Advertisement

कांग्रेस ने दी कोर्ट जाने की धमकी
कांग्रेस ने इस ऐलान को गैरकानूनी बताते हुए चेतावनी दी कि अगर इसे अमली जामा पहनाया गया, तो वह अदालत का दरवाजा खटखटाएगी. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा, ‘योग करने वाले कैदियों को कारावास की सजा में छूट के बारे में गौर की घोषणा सरासर गैर कानूनी है. केवल उन्हीं कैदियों को कारावास की सजा में छूट दिये जाने का कानूनी प्रावधान है, जो जेल में अच्छा आचरण करते हैं. अगर जेल मंत्री की संबंधित घोषणा को अमल में लाया गया, तो हम इसके खिलाफ अदालत में याचिका दायर करेंगे.’

मोदी पर कटाक्ष
सलूजा ने कटाक्ष किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में योग को लेकर शुरू हुए सरकारी अभियान के बाद गौर को योग की याद आई है. अगर कल को कोई कैदी स्वच्छ भारत अभियान के तहत जेल में नियमित रूप से झाडू़ लगायेगा, तो क्या उसे भी कारावास की सजा में छूट दी जायेगी.’

Advertisement

कैदियों को बताए थे योग के फायदे
जेल मंत्री ने 28 जून को इंदौर के केंद्रीय जेल के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कैदियों को योग के फायदे बताए थे. उन्होंने इस मौके पर कहा था कि एक साल तक नियमित रूप से योग करने पर कैदियों की सजा एक माह तक कम कर दी जायेगी.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement