कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार शाम को मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री पद के उम्मीदवारों दिग्गज नेता कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ एक फोटो ट्वीट की. इस फोटो में तीनों नेता मुस्कुराते हुए देखे गए. राहुल ने इस फोटो के कैप्शन में रूसी लेखक लियो टॉलस्टॉय की लाइन भी ट्वीट की और लिखा- धैर्य और समय सबसे बड़े योद्धा हैं. इस फोटो को देखकर माना जाने लगा कि राहुल का इशारा है कि ज्योतिरादित्य को पेशेंस रखें और कमलनाथ का वक्त आ गया है. इसके साढ़े तीन घंटे बाद भोपाल में ऐलान कर दिया गया कि कमलनाथ मध्य प्रदेश के सीएम होंगे.
बता दें कि गुरुवार को पूरे दिन मध्य प्रदेश के सीएम पद को लेकर कयास लगाए जाते रहे. दिल्ली में बैठकों का दौरा जारी रहा तो भोपाल में दोनों नेताओं के समर्थक भी जमे रहे. दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के घर पर यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी भी पहुंचीं. कमलनाथ और सिंधिया के साथ इन नेताओं ने काफी देर तक बैठक की. इसके बाद शाम को दोनों नेता भोपाल के लिए रवाना हो गए. इस बीच कांग्रेस सूत्रों के हवाले से खबर मिली कि मध्य प्रदेश के सीएम के लिए कमलनाथ का नाम लगभग फाइनल हो गया है. इसके बाद भोपाल में देर रात कमलनाथ के नाम की घोषणा कर दी गई.
भोपाल में कांग्रेस विधायक दल की बैठक देर रात हुई. इसी बैठक में विधायक दल के नेता की घोषणा होने कर दी गई. मप्र कांग्रेस मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठक रात 9.30 बजे बुलाई गई है. हालांकि इसमें देर होती गई. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इसमें मौजूद रहे.The two most powerful warriors are patience and time.
- Leo Tolstoy pic.twitter.com/MiRq2IlrIg
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 13, 2018
पार्टी कार्यालय से पहले जानकारी मिली थी कि विधायक दल की बैठक शाम चार बजे बुलाई गई है, लेकिन कमलनाथ और सिंधिया के दिल्ली से नहीं पहुंच पाने के कारण पहले से तय समय पर बैठक नहीं हो पाई.
इसके बाग सीएम पद के लिए सबसे आगे चल रहे कमलनाथ ने कहा है कि वह भोपाल जा रहे हैं. वहां विधायकों की बैठक होगी और विधायक ही अगले मुख्यमंत्री का नाम तय करेंगे. इस बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर कहा है कि सीएम के नाम का ऐलान आज ही होगा. उन्होंने ट्वीट किया, "ये कोई रेस नहीं और ये कुर्सी के लिए नहीं, हम यहां मध्य प्रदेश की जनता की सेवा के लिए हैं, मैं भोपाल आ रहा हूँ, और आज ही CM के नाम का एलान होगा." इसके बाद देर रात भोपाल में ज्योतिरादित्य सिंधिया, एके एंटनी और तमाम नेताओं की मौजूदगी में कमलनाथ के नाम की घोषणा कर दी गई.
समर्थन के लिए कमलनाथ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार भी जतायाय
इससे पहले, नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुधवार को हुई थी, जिसमें केंद्रीय पर्यवेक्षक ए.के एंटनी मौजूद थे. बैठक में 114 विधायकों के अलावा निर्दलीय विधायक भी मौजूद थे. इन विधायकों से एंटनी ने एक-एक कर बात की. एंटनी उसी रात दिल्ली रवाना हो गए थे. उन्होंने अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को सौंप दी है.