मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसानों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस फायरिंग में पांच किसानों की मौत के बाद विपक्षी दल शिवराज सरकार पर हमलावर हो गए हैं. कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जहां आज के दिन को प्रदेश के लिए 'काला दिन' कहा, वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी के न्यू इंडिया में किसानों के साथ ऐसे बर्ताव की निंदा की है.
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'बीजेपी के न्यू इंडिया में हक मांगने पर हमारे अन्नदाताओं को गोली मिलती है?' मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि मारे गए किसानों का कसूर सिर्फ इतना था कि वे अपनी फसलों का उचित दाम मांग रहे थे.
मंदसौर के किसानों पर पुलिस की गोलाबारी में ३ किसानों की मौत। उनका केवल यह क़सूर था कि वे अपनी फ़सल का उचित दाम और क़र्ज़ माफ़ी मॉंग रहे थे
— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 6, 2017
कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मध्य प्रदेश के इतिहास में आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ. हमारे अन्नदाताओं पर गोली चलाना दुखदायी और दिल को दहलाने वाला है. प्रदेश के लिए ये एक काला दिन है.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में चल रहे किसानों के प्रदर्शन ने मंगलवार को हिंसक रूप ले लिया. मंदसौर में धरने पर बैठे किसानों पर पुलिस ने फायरिंग की गई. फायरिंग में 4 किसान की मौत हो गई, जबकि 3 किसान जख्मी हो गए.
कांग्रेस ने अपने नेताओं को मध्य प्रदेश रवाना किया है और किसानों के प्रदर्शन को अपना समर्थन देने की बात कही है. कांग्रेस की ओर से कहा गया कि राहुल गांधी किसानों के साथ हैं और उनके अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं.
AAP ने भी मांगा शिवराज से इस्तीफा
मंगलवार को मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसानों के ऊपर हुई गोलीबारी और किसानों की मौत पर आम आदमी पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई ने सीएम शिवराज सिंह का इस्तीफा मांगा है. मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान AAP के प्रदेश
संयोजक आलोक अग्रवाल ने कहा कि CM शिवराज जनरल डायर की तरह गोली चलवा रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि शिवराज सिंह चौहान खुद को किसान पुत्र बताते हैं, लेकिन उनके राज में हक की आवाज़ उठाने वाले
किसानों को गोली मारी जा रही है. आम आदमी पार्टी ने गोलीबारी और किसानों की मौत की निंदा करते हुए सीएम शिवराज के इस्तीफे की मांग की.
AAP के प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल ने कहा कि मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी 15 अप्रैल से किसान आंदोलन चला रही है, उसे अब और तेज़ किया जाएगा. इसके अलावा आम आदमी पार्टी आगामी 5 दिनों में 5 संभागीय किसान पंचायतों का आयोजन कर रही है, जिसकी शुरुवात बुधवार को उज्जैन से की होगी.