scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश: कांग्रेस ने घोषित किए 155 प्रत्याशियों के नाम, देखें पूरी लिस्ट

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. झाबुआ से सांसद कांतिलाल भूरिया के भाई विक्रांत भूरिया को टिकट मिला है.

Advertisement
X
मध्यप्रदेश के नेताओं के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फोटो, PTI)
मध्यप्रदेश के नेताओं के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फोटो, PTI)

Advertisement

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. शुक्रवार को टिकट बंटवारे को लेकर हुई चर्चा के बाद कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 155 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है.

कांग्रेस की इस लिस्ट में 22 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे जय वर्धन सिंह को गुना जिले के अंतर्गत आने वाली पारंपरिक विधान सभा सीट राघोगढ़ से टिकट मिला है.

155 उम्मीदवारों की इस लिस्ट में अर्जुन सिंह के बेटे को चूरहट से टिकट मिला है. वहीं, झाबुआ से सांसद कांतिलाल भूरिया के भाई विक्रांत भूरिया को टिकट मिला है. इसके अलावा युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुणाल चौधरी को कालापीपल से और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी को भोजपुर से टिकट मिला है.

Advertisement

काफी समय से मध्य प्रदेश कांग्रेस में सीट बंटवारे को लेकर मंथन चल रहा था. यहां तक कि गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया के भिड़ने की भी खबर थी. इस बीच, अब कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है.

कांग्रेस की पहली सूची में 3 वर्तमान विधायकों के टिकट कटे

शनिवार को जारी कांग्रेस की पहली लिस्ट में तीन वर्तमान विधायकों के टिकट काटे गए हैं. इसमें करेरा सीट पर शकुंतला खटीक की जगह जसवंत जाटव को, कोतमा सीट पर मनोज अग्रवाल की जगह सुनील सराफ को और सिरोंज सीट पर गोवर्धन उपाध्याय की जगह अशोक त्यागी को टिकट दिया गया है.

जयस के हीरालाल को भी टिकट

मनावर सीट से कांग्रेस ने 'जयस' से हीरालाल अलावा को टिकट दिया है. नए-नए बने जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) का आदिवासी बहुल इलाकों में बढ़ता जनाधार देखते हुए ये टिकट दिया गया है. जयस पहले कुक्षी सीट मांग रहा था लेकिन मनावर सीट पर ही बात बन पाई.

इधर, रतलाम ग्रामीण से कांग्रेस ने पूर्व जनपद सीईओ लक्ष्मण सिंह डिंडोर को टिकट दिया है. लक्ष्मण सिंह बीजेपी के स्थानीय विधायक मथुरालाल डामर के साथ विवाद के बाद चर्चा में आये थे और इसके बाद इन्होंने कांग्रेस से टिकट मांगा था.

Advertisement

इससे पहले शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जारी 177 उम्मीदवारों की सूची जारी की जिसमें सिर्फ 16 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया गया. 177 उम्मीदवारों की सूची में कुछ ऐसी महिला विधायक हैं जिनके टिकट काट कर पुरुषों को दिए गए हैं. शुक्रवार को जारी सूची में लगभग 8 महिला विधायकों के टिकट काटे गए हैं.

Advertisement
Advertisement