scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश: उपचुनावों के लिए कांग्रेस तैयार, जारी की 15 उम्मीदवारों की लिस्ट

कांग्रेस ने जिन 15 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं उनमें से 9 सीटें अनसुचित जाति के लिए आरक्षित हैं जबकि दो सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. वहीं 4 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं. लिस्ट के मुताबिक सांवेर सीट से प्रेमचंद गुड्डू, भांडेर सीट से फूल सिंह बरैया, ग्वालियर सीट से सुनील शर्मा, गौहद से मेवाराम जाटव और हाटपिपलिया से राजवीर सिंह बघेल को उम्मीदवार बनाया है.

Advertisement
X
एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (फाइल फोटो)
एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांग्रेस ने सांवेर सीट से प्रेमचंद गुड्डू को उतारा
  • भांडेर सीट से फूल सिंह बरैया को दिया टिकट
  • ग्वालियर सीट से मैदान में उतरे हैं सुनील शर्मा

मध्यप्रदेश उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने 15 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बता दें कि कमलनाथ सरकार गिरने के बाद 27 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. फिलहाल चुनाव आयोग ने उपचुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है. लेकिन, राजनीतिक पार्टियां ज्यादा से ज्यादा सीटें अपने नाम करने की कोशिश में लगी हुई हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि कांग्रेस के पहले बीएसपी ने भी कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया था. यहां आपको बता दें कि इन 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव बीजेपी और कांग्रेस के लिए काफी मायने रखते हैं. अगर बीजेपी इनमें से ज्यादा से ज्यादा सीटें अपने नाम करती है तो उसकी सरकार और मजबूत होगी. वहीं कांग्रेस अगर ये सीटें जीतने में कामयाब हुई तो एक बार फिर सीएम की कुर्सी के लिए रस्साकशी हो सकती है.

कांग्रेस ने जिन 15 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं उनमें से 9 सीटें अनसुचित जाति के लिए आरक्षित हैं, जबकि दो सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. वहीं 4 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं. लिस्ट के मुताबिक सांवेर सीट से प्रेमचंद गुड्डू, भांडेर सीट से फूल सिंह बरैया, ग्वालियर सीट से सुनील शर्मा, गौहद से मेवाराम जाटव, दिमनी से रविंद्र सिंह तोमर, अंबाह से सत्यप्रकाश सिकरवार, डबरा से सुरेश राजे और हाटपिपलिया से राजवीर सिंह बघेल को उम्मीदवार बनाया है.

 

Advertisement
कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट

बीएसपी ने 8 उम्मीदवारों की है घोषणा

इससे पहले बहुजन समाज पार्टी 8 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. ये सभी सीट ग्वालियर-चंबल संभाग की हैं और इनमें से चार सीट सामान्य वर्ग के लिए हैं तो वहीं चार सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने सोनाराम कुशवाहा (जौरा, जिला मुरैना), राम प्रकाश राजोरिया (मुरैना), भानु प्रताप सिंह सखवार (अंबाह, जिला मुरैना), योगेश मेघसिंह नरवरिया (मेहगांव, जिला भिंड), जसवंत पटवारी (गौहद, जिला भिंड), संतोष गौड़ (डबरा, जिला ग्वालियर), कैलाश कुशवाहा (पोहरी, जिला शिवपुरी) और राजेंद्र जाटव (करैरा, जिला शिवपुरी) के नाम का ऐलान किया है.

सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी बीएसपी

बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आर के पिप्पल ने 'आजतक' से बात करते हुए बताया था कि 8 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. उन्होंने उस वक्त कहा था कि बीएसपी सभी 27 सीट पर चुनाव लड़ेगी और आने वाले दिनों में और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करेगी.

 

Advertisement
Advertisement