scorecardresearch
 

सोनिया गांधी की सलामती के लिए भोपाल में हुआ हवन

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की सलामती और जल्द स्वस्थ होने की कामना के साथ युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं नें प्रदेश की राजधानी भोपाल में हवन किया. यूपी के वाराणसी में मंगलवार को रोड शो के दौरान सोनिया गांधी की तबीयत अचानक खराब हो गई थी.

Advertisement
X
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया हवन
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया हवन

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की सलामती और जल्द स्वस्थ होने की कामना के साथ युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं नें प्रदेश की राजधानी भोपाल में हवन किया. यूपी के वाराणसी में मंगलवार को रोड शो के दौरान सोनिया गांधी की तबीयत अचानक खराब हो गई थी.

तबीयत बिगड़ी तो दिल्ली लौटीं सोनिया
तबीयत खराब होने के बाद सोनिया गांधी का पहले तो एयरपोर्ट पर ही डाक्टरों की टीम ने चेक-अप किया. उसके बाद चार्टर प्लेन से सोनिया गांधी को दिल्ली लाया गया. दिल्ली पहुंचने पर सोनिया गांधी को दिल्ली के आर्मी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. वहां उनकी देखरेख स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की एक टीम कर रही है.

जल्द स्वस्थ होने की कामना
अपनी सबसे बड़े नेता की तबीयत खराब होने की खबर सुनते ही नेताओं का अस्पताल पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुणाल चौधरी और पार्टी कार्यकर्ताओं नें हवन कर सोनिया गांधी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. कार्यकर्ताओं के हाथों में तख्तियां भी थी. इनमें सोनिया गांधी की सलामती के लिए भगवान से प्रार्थना की गई थी.

Advertisement
Advertisement