मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयं संघ के पदाधिकारियों और बीजेपी नेताओं की दो दिन की समन्वय बैठक शुरू हुई. बैठक की अगुवाई संघ के सह सरकार्यवाह भैया जी जोशी कर रहे हैं.
बैठक में गुरुवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, अनिल माधव दवे, थावरचंद गहलोत, फग्गन सिंह कुलस्ते, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान और संगठन महामंत्री सुहास भगत शामिल हुए. दोपहर बाद सीएम शिवराज भी बैठक में पहुंचे. देर शाम बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भोपाल पहुंचे और बैठक स्थल पर भैया जी जोशी से मिले.