देश के कई राज्यों की तरह मध्यप्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के केस बढ़ते जा रहे हैं. राज्य में एक दिन में कोरोना के एक हजार से ज्यादा नए मरीज सामने आए.
बीते 24 घंटों में मध्य प्रदेश में कोरोना से संक्रमित 17 मरीजों की मौत हुई है. जबकि पूरे राज्य में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा अब बढ़कर साढ़े 42 हजार को भी पार कर गया है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में बीते 24 घंटों में 1014 नए मरीज सामने आए. इससे कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 42,614 हो गई है.
राज्य में सबसे ज्यादा 188 कोरोना मरीज इंदौर में मिले हैं और यहां मरीजों की कुल संख्या 9,257 हो गई है. जबकि राजधानी भोपाल में आज भी 110 नए मरीज मिले और यहां पर कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 8071 हो गई है.
बीते 24 घंटों में राज्य में 17 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई जिससे मरने वाले मरीजों की कुल संख्या 1065 हो गई है. सबसे ज्यादा मौत इंदौर में हो चुकी है. अब तक इंदौर में 340 और भोपाल में 236 मरीज की मौत हो चुकी है.
हालांकि राज्य में लोग तेजी से ठीक भी हो रहे हैं और अब तक कुल 31,835 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 9,718 है.