मध्य प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की सूची में अभी एक दिन पहले ही 1478 मौतें जोड़ी गई थीं. इसके एक दिन बाद ही सरकार की ओर से जारी की गई हेल्थ बुलेटिन में कोरोना संक्रमितों की तादाद 1390 बढ़ गई. मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में दर्शाए गए आंकड़ों में ये अंतर चर्चा के केंद्र में आ गया है. प्रदेश सरकार की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन को लेकर सवाल उठने लगे हैं.
हैरानी की बात तो यह है कि खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी यह बात बोल चुके हैं कि कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ गई है. कोरोना महामारी अब नियंत्रण में है. मंगलवार यानी 13 जुलाई को प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से हेल्थ बुलेटिन जारी हुई तो वह सीएम के बयान का मानों विरोध कर रही हो. कोरोना हेल्थ बुलेटिन में नए केस महज 23 ही थे.
स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन में कोरोना के नए मामलों की संख्या 23 थी लेकिन कुल संक्रमितों का जो आंकड़ा मंगलवार 13 जुलाई के हेल्थ बुलेटिन में था, उसमें सोमवार यानी 12 जुलाई के मुकाबले 1390 मरीज अधिक थे. 12 जुलाई को जारी हेल्थ बुलेटिन में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 7 लाख 90 हजार 193 था जबकि 13 जुलाई को कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 7 लाख 91 हजार 583 हो गया.
यानी 12 जुलाई और 13 जुलाई के हेल्थ बुलेटिन में कुल संक्रमितों के आंकड़े में 1390 मरीज जुड़ गए जबकि नए मरीज़ की संख्या 23 बताई गई है. इनमें से 11 भोपाल, 4 इंदौर, 2 सागर, 2 ग्वालियर के अलावा जबलपुर, निवाड़ी, राजगढ़, सीहोर और सिवनी में एक-एक केस सामने आए हैं. हालांकि हेल्थ बुलेटिन में कहीं इस बात का जिक्र नहीं है कि ये मरीज कौन से जिलों से सामने आए हैं. यह भी स्पष्ट नहीं लिखा गया है कि इतने मरीज कुल संक्रमितों के आंकड़े में कैसे जुड़ गए?