scorecardresearch
 

जज ने पति से कहा- प्यार बढ़ाने के लिए पत्नी को गिफ्ट करो साड़ी, रुकवाया तलाक

पत्नी को मनाने के लिए संजू नाम के शख्स ने साड़ी खरीदी और सबके सामने कोर्ट में ही पत्नी से कहा, 'तुम बेहद खूबसूरत हो, तुम जब ये साड़ी पहनोगी तो और खूबसूरत लगोगी.'

Advertisement
X

Advertisement

मध्य प्रदेश के खरगौन जिले में तलाक की अर्जी देने वाले एक कपल के बीच कोर्ट ने जिस अंदाज में समझौता करवाया वह काफी रोचक है. दोनों के बीच समझौता कराने के लिए कोर्ट ने पति से पत्नी को साड़ी गिफ्ट करने के लिए कहा.

कोर्ट रूम में किसी फिल्म के सीन जैसा ही नजारा था. पत्नी को मनाने के लिए संजू नाम के शख्स ने साड़ी खरीदी और सबके सामने कोर्ट में ही पत्नी से कहा, 'तुम बेहद खूबसूरत हो, तुम जब ये साड़ी पहनोगी तो और खूबसूरत लगोगी.'

ये थी तलाक मांगने की वजह
खरगौन जिला कोर्ट के चीफ जुडिशियल मजिस्ट्रेट गंगाचरन दुबे ने सोमवार को इस पूरे वाकये की अनुमति दी थी. मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने महसूस किया था कि महिला रानू अकेलेपन और उपेक्षा की वजह से परेशान है और इसीलिए तलाक चाहती है.

Advertisement

कोर्ट ने पति को दिया ये ऑर्डर
जस्टिस दुबे ने संजू को आदेश देते हुए कहा कि वह रानू को शॉपिंग कराए और उसे नई साड़ी लाकर दे. साथ ही उसे खुश रखे. फैसला सुनाते हुए जस्टिस दुबे ने कहा कि महिला दिनभर काम करती है, घर संभालती है और इस सब के दौरान वह चाहती है कि कोई उसकी केयर करे.

Advertisement
Advertisement