मध्य प्रदेश के खरगौन जिले में तलाक की अर्जी देने वाले एक कपल के बीच कोर्ट ने जिस अंदाज में समझौता करवाया वह काफी रोचक है. दोनों के बीच समझौता कराने के लिए कोर्ट ने पति से पत्नी को साड़ी गिफ्ट करने के लिए कहा.
कोर्ट रूम में किसी फिल्म के सीन जैसा ही नजारा था. पत्नी को मनाने के लिए संजू नाम के शख्स ने साड़ी खरीदी और सबके सामने कोर्ट में ही पत्नी से कहा, 'तुम बेहद खूबसूरत हो, तुम जब ये साड़ी पहनोगी तो और खूबसूरत लगोगी.'
ये थी तलाक मांगने की वजह
खरगौन जिला कोर्ट के चीफ जुडिशियल मजिस्ट्रेट गंगाचरन दुबे ने सोमवार को इस पूरे वाकये की अनुमति दी थी. मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने महसूस किया था कि महिला रानू अकेलेपन और उपेक्षा की वजह से परेशान है और इसीलिए तलाक चाहती है.
कोर्ट ने पति को दिया ये ऑर्डर
जस्टिस दुबे ने संजू को आदेश देते हुए कहा कि वह रानू को शॉपिंग कराए और उसे नई साड़ी लाकर दे. साथ ही उसे खुश रखे. फैसला सुनाते हुए जस्टिस दुबे ने कहा कि महिला दिनभर काम करती है, घर संभालती है और इस सब के दौरान वह चाहती है कि कोई उसकी केयर करे.