scorecardresearch
 

सागर: अधिकारी ने गुस्से में मजदूर को मारी लात, वीडियो वायरल

एमपी के सागर से एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें एक अफसर ने मजदूर को लात मारी है. बताया जा है कि ट्रैक्टर ट्रॉली ड्राइवर ने गलत तरीके से बात की थी, जिस पर अधिकारी को गुस्सा आ गया और उसने मजदूर को लात मार दी.

Advertisement
X
अफसर ने मजदूर को मारी लात (फोटो वायरल वीडियो ग्रैब)
अफसर ने मजदूर को मारी लात (फोटो वायरल वीडियो ग्रैब)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सागर में अफसर ने मजदूर पर निकाली भड़ास
  • गुस्से में मारी लात, वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के सागर से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां पर एक अफसर ने मजदूर पर किसी बात पर अपनी भड़ास निकाली और गुस्से में उसे लात मार दी. वीडियो में जो शख्स मजदूर को लात मार रहा है वो वह मालथोन तहसीलदार सतीश वर्मा हैं. जब इस वायरल वीडियो के बारे में कलेक्टर से पूछा गया तो उन्होंने इस मामले पर चुप्पी साध ली.   

Advertisement

दरअसल मालथौन तहसीलदार सतीश वर्मा अवैध रेत परिवहन को लेकर कार्रवाई करने निकले थे.  वह मालथोन के बीना रोड स्थित एक संभव ट्रेडर्स पर पहुंचे.  जहां पर बातचीत के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली ड्राइवर  उनसे गलत तरीके से बात करने लगा. 

अफसर ने मजदूर को मारी लात 

बताया जा रहा है कि अधिकारी रेत माफियाओं की तलाश में निकले थे जो रॉयल्टी पर रेत का विक्रय कर रहे हैं. लेकिन कार्रवाई के नाम पर गलत व्यवहार करने लगे. वहीं, तहसीलदार की कार्यप्रणाली चर्चा का विषय बना हुआ.  

देखें: आजतक LIVE TV

इस पर तहसीलदार को गुस्सा आ गया और उन्होंने उसे लात मार दी. यह पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.  जिसे कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बीते दिनों तहसीलदार सतीश वर्मा का यहां से सागर तबादला हो गया है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद उन पर कार्रवाई होती है कि नहीं इस पर हर किसी की नजरें बनीं हुई है. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement