scorecardresearch
 

शिवराज के 'सुशासन' में दबंगों को दलित दूल्हे का घोड़ी चढ़ना भी गंवारा नहीं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहां तो सुशासन का दावा करते फिरते है. और उनके ही राज में दबंगों को एक दलित दूल्हे का घोड़ी चढ़ना भी गंवारा नहीं है.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहां तो सुशासन का दावा करते फिरते है. और उनके ही राज में दबंगों को एक दलित दूल्हे का घोड़ी चढ़ना भी गंवारा नहीं है.

Advertisement

छतरपुर जिले के सडवा गांव में दलित समाज के एक दूल्हे को दबंगों ने घोड़ी से उतार कर पीटा और बीच-बचाव करने आई महिलाओं से भी मारपीट की. इस मारपीट में दूल्हे की बुआ का सिर फट गया. पुलिस ने सरपंच पति और उसके दो बेटों सहित 13 लोगों पर मामला दर्ज किया है.

बड़ामलहरा थाना इलाके के सड़वा गांव से फुल्ली अहिरवार के बेटे मनोज (21) की बारात शुक्रवार को सागर जिले के ग्राम अमरमऊ जानी थी. बुंदेलखंड में बारात रवानगी से पहले राछ घुमाने की परम्परा है. इसी परम्परा के तहत दलित दूल्हा मनोज राछ में घूमने के लिए घोड़ी पर सवार हुआ था. घटना के बाद से गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

सडवा गांव में दलित दूल्हे को घोड़ी से उतार कर पीटने वाले पांच लोग फरार हैं. पुलिस ने अपराधियों की तलाश में गांव को छावनी में बदल दिया है. पुलिस ने अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 5 अब भी फरार हैं.

Advertisement

दरअसल, बुंदेलखंड इलाके में यह परम्परा है की शादी वाले दिन जब बरात घर से कन्या के यहाँ के लिए रवाना होती है. उसके पहले गांव में दूल्हे की शोभा यात्रा निकाली जाती है. जिसे यहां राछ फिराना कहते हैं. इस दौरान दूल्हे के परिवार वाले दूल्हे का गाँव में तिलक और मिठाई खिलाकर स्वागत करते हैं और दुआ करते हैं कि अच्छे से जाना और दुल्हन लेकर आना.

शुक्रवार को सडवा गाँव में पहली बार फुल्ली अहिरवार के बेटे मनोज की राछ गाँव में घोड़ी पर निकली. राछ के बाद सागर जिले के ग्राम अमरमऊ बरात जानी थी. गांव में राछ भ्रमण के दौरान मनोज अपने परिवार की महिलाओं और बच्चों के साथ यादव मोहल्ला पहुंचा.

इसके बाद सरपंच पति खुमान सिंह सहित 13 लोगों ने मनोज पर हमला कर दिया. दबंगों ने दूल्हे को घोड़ी से पटक दिया और उसकी मौके पर ही लात-घूंसों से पिटाई शुरू कर दी. इसके अलावा राछ में शामिल महिलाओं के साथ मारपीट की और फरार हो गए.

दूल्हे कि बुआ रामप्यारी ने कहा, 'हम लोगों को पता नहीं था यादव हमला कर देंगे. पहले उनकी जनानी लाठी लेकर आई, फिर उनके आदमी आए और दूल्हे को मारने लगे. फिर दूल्हा को नीचे गिरा दिया.'

Advertisement

बड़ामलहरा थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने सरपंच पति और उसके दो बेटों सहित 13 लोगों पर मामला दर्ज किया है. पुलिस ने फुल्ली की रिपोर्ट पर सड़वा गांव के अम्मू, लक्ष्मन, मिट्ठू, गबडू, चतुर, रामसिंह, भानू, आशाराम, पर्वत सहित कुल 13 लोगों को आरोपी बनाया है.

आरोपियों पर 147, 341, 294, 323, 706 आईपीसी और 3-1-10 एससी, एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी दबंग पुलिस की पहुंच से बाहर है.

Advertisement
Advertisement