निलंबित IAS शशि कर्णावत ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चिट्ठी लिखकर इच्छामृत्यु की मांग की है. कर्णावत ने चिट्ठी में लिखा है कि वो 3 साल से न्याय के लिए गुहार लगा रही है, लेकिन सरकार से सिवाए भरोसे के कुछ नहीं मिला और अब उनका न्याय पर से भरोसा उठ गया है.
इच्छा मृत्यु के लिए सीएम को लिखी चिट्ठी
शशि कर्णावत की मानें तो वो पिछले कई दिनों से शिवराज सिंह चौहन से मिलना चाह रही हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन दिए जा रहे हैं. कर्णावत के मुताबिक बुधवार को भी उनकी सीएम से मुलाकात तय थी, लेकिन उसको रद्द कर दिया गया, जिसके बाद उन्होंने इच्छा मृत्यु के लिए सीएम को चिट्ठी लिखी है.
'दलित हूं इसीलिए अन्याय हो रहा है'
शशि कर्णावत ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाया कि उनके दलित होने के कारण ही उनके साथ अन्याय हो रहा है. इससे पहले भी कर्णावत कई बार सरकार को खरी-खोटी सुना चुकी हैं. इसी साल जनवरी में कर्णावत एक और दलित IAS रमेश थेटे के साथ भोपाल में धरने पर बैठ चुकी हैं.