गुजरात में दलित युवकों पर हुए हमले की आग अब मध्यप्रदेश पहुंच गई है. दलितों पर हुए हमले के विरोध में देवास में कलेक्ट्रेट पहुंचकर दलित युवकों और कांग्रेस ने शनिवार को ज्ञापन दिया. उसी दौरान दलित नेता ने केरोसिन तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया.
साथियों ने रोका
देवास में शनिवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे एक युवा दलित नेता ने खुद पर केरोसिन छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया. इस दौरान पास में ही खड़े साथियों ने केरोसिन डालते ही उसे तुरंत पकड़ लिया, जिससे वह आत्मदाह नहीं कर सका. युवक का नाम धीरज कल्याणे है. दरअसल, दलित समुदाय के लोग और कांग्रेस कार्यकर्ता गुजरात में दलित युवकों की पिटाई के विरोध में कलेक्टर कार्यालय में महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देने पहुंचे थे. तभी अचानक यह पूरा घटनाक्रम घटित हुआ.
दर्ज हो सकता है केस
साथियों ने भले ही युवक को आत्मदाह करने से रोक लिया हो लेकिन पुलिस आत्मदाह के प्रयास के मामले में जानकारी लगने के बाद अब युवक के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की बात कह रही है.